: चला प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जादू
भारत की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पसंद किया हर हर मोदी घर-घर मोदी चला जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की तीन राज्यों में जीत हुई
उज्जैन की सात विधानसभा सीट में से पांच भाजपा दो कांग्रेस
विधानसभा चुनाव 2023 मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान छत्तीसगढ़ तेलंगाना में संपन्न हुई जिसका चुनाव नतीजा तीन दिसंबर 2023 को आया नतीजा आश्चर्यजनक था और होना भी था इस पूरे चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जादू चला नरेंद्र मोदी की जन हितेषी योजनाओं को जनता ने पसंद कर जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत हुई मध्य प्रदेश में एक और फैक्टर चला लाडली लक्ष्मी योजना का प्रदेश की बहनों ने मामा शिवराज सिंह चौहान को खूब आशीर्वाद दिया जिसके कारण मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत हुई मध्य प्रदेश राजस्थान के सांसद छत्तीसगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी की जीत यह दर्शाती है कि 2024 भारतीय जनता पार्टी के लिए साफ जीत के लिए नजर आ रहा है मध्य प्रदेश की बात करें तो इंदौर की सभी सीट भाजपा का कब्जा हुआ प्रदेश में सबसे अधिक मतों से जीतने वाले विधानसभा क्रमांक 2 के विधायक प्रत्याशी रमेश मंडोला अधिकतम 107000 वोटो से जीत दर्ज की की वही शाजापुर विधानसभा से अरुण भीमावद सबसे कम वोट मात्र 28 वोट से जीते उज्जैन जिले की सात विधानसभा सीटों में से 5 /2 का आंकड़ा लेकर भाजपा ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की पिछले चुनाव में यह आंकड़ा चार तीन का था उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मध्य प्रदेश शासन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने करीब 13000 वोटो से प्रतिद्वंदी प्रत्याशी चेतन यादव को पराजित किया
उज्जैन विधानसभा परिणाम Total 07 सीट
Bjp – 05
Congress – 02
1. कांग्रेस महेश परमार के तराना 1949 वोटो से जीते
2. भाजपा से जितेंद्र पांडे बड़नगर विधानसभा 36671 वोट से जीते
3. भाजपा से सतीश मालवीय घटिया विधानसभा 17666 वोट से जीते
4. कांग्रेस दिनेश जैन बॉस महिदपुर विधानसभा से 285 वोटो से जीते
5. भाजपा डॉ मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा 12941 से जीते
6. भाजपा अनिल जैन कालूखेड़ा उज्जैन उत्तर विधानसभा 27513 से जीते
7. भाजपा डॉक्टर तेज बहादुर सिंह चौहान नागदा – खाचरोद विधानसभा 15927 से जीते