निप्र, रतलाम लगातार युरिया के लिए परेशान किसानों को नगद खाद युरिया केंद्र खुलने से राहत मिलेगी। जिसकी जानकारी देते हुए किसान द्वारा बताया गया कि 19 नवम्बर 2023 को आम्बा, सुखेडा, पिपलौदा, कालूखेड़ा सेवा सहकारी संस्था पर नगद खाद वितरण कि सुविधा बंद करने के बाद किसान युरिया खाद के लिए इधर उधर, भटकते रहे थे, किसानो को जावरा,ओर सेलाना केंद्रो पर युरिया लेने के लिए मजबूर होना पड़ता था। जिसकी समस्या पर किसान नेता दिलीप पाटीदार धामेडी ने लगातार वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी नीलम चौहान ओर खाद विपणन खाद के प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह खरगे से लगातार सम्पर्क कर यह अवगत कराया कि पिपलौदा में एक नगद युरिया केंद्र खोला जाए। क्योंकि सेवा सहकारी संस्था पर जिन किसानों के खाते नहीं है, उन्हें सेवा सहकारी संस्था नगद युरिया नहीं दे रहा है। ओर अधिकांश सेवा सहकारी संस्था पर किसानों के परमिट काटने के बाद भी उन्हें दस से पंद्रह दिनौ तक युरिया खाद नहीं दिया जा रहा है। ओर युरिया खाद कि कालाबाजारी जोर शोरों से चल रही है। इस पर कोई भी जवाब दार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं तब अमला हरकत में आया ओर अधिकांश सेवा सहकारी संस्था पर जांच शुरू कि नगद केंद्र पिपलौदा उपमंडी में सेलाना खाद वितरण केंद्र के मेनेजर सुरेन्द्र सिंह अतिरिक्त प्रभार पिपलौदा ने भगवान श्री गणेश का पुजन कर पीओएस मशीन पर किसान अशोक मालवीय धामेडी का अंगूठा लगाकर दो बोरी यूरिया खाद दिया। ओर उन्होंने बताया कि, अभी वर्तमान में हमारे पास 1160 बेग युरिया उपलब्ध है, एक बीघा पर एक बोरी यूरिया किसानों को हम देंगे। किसान साथ मे अपनी जमीन कि पावती ओर आधार कार्ड साथ मे लेकर आये। जिससे उन्हें किसी प्रकार कि समस्या उत्पन्न नहीं हो। इस मौके पर पिपलौदा नगद युरिया केंद्र के प्रभारी बीएस अलावा, पिपलौदा के ग्राम सेवक बालु सिंह, ओर अस्थाई कर्मचारी देवराज सिंह, वैभव बैरागी, आदि मौके पर उपस्थित रहे।