हिंदुओं ने कभी भी दुनियां के किसी भी देश के पर आक्रमण नही किया बल्कि भारत द्वारा विश्व में शान्ति का प्रस्ताव रखा गया तो यह हिंदुत्व के भाव से ही संभव हुआ है -श्री पुष्यमित्र भार्गव
इंदौर ।2 नवंबर 2023। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव नें अभय प्रशाल स्थित संभागीय मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की दुख इस बात का हैं कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व चाहे सोनिया गांधी, राहुल गांधी या दिग्विजय सिंह हो केवल और केवल जाति के आधार पर धर्म के आधार पर चुनावी लाभ लेने के लिए, नफरत फैलाने के लिए जनता को बाटने का काम कर रहे हैं,इंदौर के राऊ विधानसभा के प्रत्याशी कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी नफरती हिंदू नही होने की बात करते हैं, मुझे ऐसा लगता है भारत की राजनीति में केवल और केवल चुनाव का लाभ लेने हेतु घोर आपत्ति जनक बयान है, हिंदू हमेशा सहिष्णु हैं हर सुख दुख में हर वर्ग के साथ खड़े रहने वाला है,ये उसी कांग्रेस के कार्यकर्त्ता है जो अपनी सभा में कहते हैं,चुनावी लाभ लेने के लिए जीतू पटवारी नफरती हिंदू की नई संज्ञा लेकर आए हैं, ये वही कांग्रेसी है जिसने एक बार भगवा आतंकवाद को जन्म देने का कार्य किया था।विधायक अपनी सभा में कहते हैं दंगो का हिसाब लेंगे, में उनके प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रिय नेतृत्व से आपके माध्यम से ये पूछना चाहता हूं, की दंगो में किससे हिसाब लेने की बात हो रही है, एक ओर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नेतृत्व वाली सरकार ने इजराइल विवाद की निंदा की है, इजराइल के साथ खड़े रहने के संकल्प को दोहराया है साथ ही हमास से जिन लोगो को आवश्यकता है दवाई , भोजन उपलब्ध करवाया है,भारत में जेएनयू और एएमयू में हमास पर हुए हमले के विरोध में रैली निकलती है तो कांग्रेस क्यों चुप हैं , दिग्विजय सिंह जी ये बताए जिन्होंने भगवा आतंकवाद बढ़ाने का कार्य किया था हिंदू धर्म को बदनाम करने का कार्य किया था , वह अब ये हिंदू नफरती संज्ञा क्यों लेकर आए हैं, हिंदू धर्म को हिंदू समाज को बाटने का ये प्रयास भारतीय जनता पार्टी बिलकुल सहन नही करेगी, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व ये जवाब दे, की बाटला हाउस कांड पर आंसू बहाने वाले लोग, केरल में हुए हमले पर चुप क्यों हैं, ये भ्रम की राजनीति को नफरती राजनीति में क्यों बदल रहे हैं,भारत का ये इतिहास है की भारत ने कभी भी विश्व में किसी भी अन्य देश पर हमला नही किया है अपितु अन्य सभी देशों से आए शरणार्थियों को शरण दी है ऐसे में जीतू पटवारी का ये बयान घोर आपत्ति जनक है समाज को बाटने वाला है, भारतीय जनता पार्टी अपने 20 साल के विकास के एजेंडा पर चुनाव चाहती है , सनातन के खिलाफ बोलने वालो को ये संदेश देना चाहती है की हिंदू समाज पंथ निरपेक्षता की बात करता है, हम सब इस भाव से अपने कार्य में लगे हुए हैं। माननीय मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष माननीय विष्णुदत्त शर्मा जी, माननीय नरेन्द्र सिंह तोमर जी के नेतृत्व में विकास के एजेंडे पर चूनाव के लिए तैयार है।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविंद मालू, श्री नरेंद्र सलूजा, श्री आलोक दुबे, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन टीनू, श्री प्रेम व्यास, श्री रितेश तिवारी,श्री वरुण पाल, श्री नितिन द्विवेदी उपस्थित रहे।