*माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा वर्चुअल वीडियो काँफ्रेंस द्वारा 34 करोड़ 84 लाख कि लागत से मेघनगर से मदरानी तक जाने वाली रोड का भूमि पूजन किया*
थान्दला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थान्दला विधानसभा १९४ मे माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने वर्चुअल वीडियो कॉंफ़्रेंस द्वारा 34 करोड़ 84 लाख की लागत से मेघनगर से मदरानी तक जाने वाली डबल पट्टी रोड़ का भूमिपूजन किया ।
आज थांदला विधानसभा के मेघनगर विकासखंड में मेघनगर से रंभापुर होकर मदरानी तक जाने वाले डबल पट्टी रोड का 37 करोड़ 84लाख की लागत का भूमिपूजन किया ।
इसके ग्राम पंचायत खच्चरटोडी में 2 करोड़ 21 लाख की लागत की नलजल योजना का भूमिपूजन किया।
इसके पश्चात ग्राम पंचायत रंभापुर में 9.50 लाख की लागत से बन ने वाले कुल 2 सी सी रोड एवम पोचक में एक सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया।
इस सुअवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराणा जी,थांदला विधानसभा के लोकप्रिय प्रत्याशी श्री कलसिंह भाबर जी, विधानसभा के संयोजक श्री कमलेश जी दातला जी जिला उपाध्यक्ष राजमल पड़ियार, भाजपा मुकेश मेहता जी, मंडल महामंत्री रूपसिंह जी रम्भापुर के सरपंच गुमान जी पारगी,मदरानी भाजपा मंडल अध्यक्ष सेवा जी डामोर,युवा नेता कैलाश सेहलोत,युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भगत जी डामोर.,मदरानी मंडल महामंत्री दसरथ जी,पूर्व सरपंच बाबू गणावा,पुजारी भगत जी,युवा नेता कपिल जी बाक़लिया,भाविक जी एवम गाँव के गणमान्य नागरिक एवं अन्य उपस्थित रहे।
