इन्दौर – शा , मा, वि, क्र ,36 दुसरी पल्टन इन्दौर प्रांगण में एक गरिमामय आयोजन के दौरान अध्यापिका श्रीमती लीला काशीराम साहु जी का सेवा निर्व्रत कार्यक्रम समस्त विधालय परीवार द्वारा अयोजित किया गया, कर्म, कर्तव्य, निरंतरता तथा निर्मल व्यक्तित्व की धनी श्रीमती लीला साहु मैडम को विधालय की अध्यापिकाओं ने शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया, इन्होंने 1 मई 1983 को उप शिक्षिका के रूप में अपना सेक्षिण कार्य प्रारम्भ किया तथा आज 30/9/2023 कोशासकीय सेवा से निर्रव्रत हुई,वैसे तो मैडम मुख्य रूप से साजापुर की रहने वाली है, अपने 41वर्ष के सेवाकाल में अपने सभी दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वाहन किया, उक्त कार्यक्रम में समाज सेवी अशोक जानकी लाल साहू ने भी मैडम का शाल श्रीफल भेंटकर कर सम्मान किया,उल्लेखनीय बात यह है कि पूर्व में शिक्षक दिवस के मौके पर इटारसी में अयोजित स्वर्गीय राजेश जोशी स्मारक ट्रस्ट द्वारा भी मैडम को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है यह गर्व की बात है, श्री मती लीला कांशी राम जी साहू ने विद्यालय को सेवानिवृत्त पर माता सरस्वती देवी की मुर्ति विद्यालय को सप्रेम भेंट कर पुजन किया वंदना विद्यालय कि शिक्षिका श्री मती सीमा जैन प्राचार्य शारदा कन्या विद्यालय बड़ा गणपति , श्री मती सुनयना श्री मती मोनिका महेक्षराम संचालन श्री मती राखी व्यास श्री मती भारती वैष्णव तथाअंत में सभी ने अभिप्रेरित होकर श्रीमती लीला साहु जी को स्वस्थ दीर्घायु तथा यशस्वी मंगल कामना देकर अभिनंदन किया, इस गरिमामय आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित थे, दिलीप साहु, साहू कैलाश चंद्र बिजाले, उद्योगपति प्रकाश साहू,सतीश साहू, संजय साहू, श्री मती ज्योति साहू, सुनिता साहु, क्रांति साहु, श्रीमती ललिता दिलीप साहू ,श्रीमती श्वेता साहू ,श्रीमती संगीता साहू ,श्रीमती पिंकी साहू ,श्रीमती मंजू पुरुषोत्तम साहू ,श्रीमती मालती अशोक साहू, श्रीमती लीना साहू आदि मौजूद थे,।