अलीराजपुर विधानसभा के युवाओं से मिले डॉ. निशांत खरे, युवा सोच ने किया प्रभावित
युवाओं की सोच से प्रभावित हुए डॉ. निशांत खरे, की युवाओं के विजन की तारीफ
डॉ. निशांत खरे ने की अलीराजपुर विधानसभा के युवाओं से मुलाकात, बताया उन्हें देश का भविष्य
अलीराजपुर विधानसभा से *भाजपा प्रत्याशी नागर सिंह चौहान* एवं युवा भी शामिल रहे।
युवाओं की आगे बढ़ने की सोच से प्रभावित हुए निशांत खरे, दिए उनके सवालों के जवाब
*मध्यप्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे* की अध्यक्षता में आज अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए एक *युवा संवाद कार्यक्रम* का आयोजन किया गया। तीन इमली के पास मल्हार गार्डन पालदा, इंदौर में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. निशांत खरे ने सम्मिलित होकर युवाओं के साथ अपने विचारों को साझा किया एवं युवाओं की दूर दृष्टि के बारे में जानकारी ली। युवाओं से हुई इस मुलाकात के दौरान देश के भविष्य और युवाओं के विजन पर कई बातें हुई। निशांत खरे का कहना है कि *अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र* के युवाओं की सोच काफी सकारात्मक है। इनकी यही सोच देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण करेगी। बता दें *इस कार्यक्रम में उनके अलीराजपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नागर सिंह चौहान* एवं युवा भी शामिल रहे।
*डॉ. निशांत खरे से किया युवाओं ने संवाद-*
गौरतलब है कि *डॉ. निशांत खरे* अक्सर युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने निशांत खरे के सामने अपने सवाल रखे और अपनी जिज्ञासा को शांत किया। जबकि वहीं *डॉ. निशांत खरे ने युवाओं के सवालों का जवाब देकर उन्हें तरक्की की राह पर चलने की सीख दी*। उनका मानना है कि अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा आज इसी ध्येय के साथ अपने क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं।
*युवाओं की सोच से हुए प्रभावित-*
*डॉ. निशांत खरे युवाओं* की आगे बढ़ने की सोच से काफी प्रभावित हुए। युवाओं की तारीफ करते हुए निशांत खरे ने कहा कि, अच्छा लगता है जब युवाओं में भी अपने क्षेत्र के विकास को लेकर ललक नजर आती है। आज युवा संवाद का जो निचोड़ है, वो निश्चित रूप से आलीराजपुर के विकास में सहायक सिद्ध होगा। *अंत में मैं तो कहूंगा कि हर वो व्यक्ति युवा है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहता है।* इसके अलावा निशांत खरे ने युवाओं को यह भी समझाया कि सफलता और समृद्धि शॉर्ट कट से नहीं मिलती। इसके लिए अथक मेहनत, अपार दृढ़ता और स्पष्ट विजन की जरूरत होती है।