निप्र रतलाम मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के भाजपा नेता पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के भतीजे प्रकाश कोठारी के यहां जावरा तहसील के शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोठारी ज्वेलर्स की दुकान पर शुक्रवार रात चोरों ने पांच करोड़ की लागत के क़रीब सोने और चांदी के गहने चोरी की ओर फरार हो गए, पुलिस प्रशासन के सुरक्षात्मक दृष्टि से लगे बाजार के सी.सी टीवी कैमरा लगे होने के बाद भी चोरों का बाजार क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देना आम जनता की नींद पर डर कायम करने के बराबर है, जावरा शहर ही नहीं कुछ महीनों पूर्व रिंगनोद थाना क्षेत्र के कई गावों में चौरी की वारदात के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही हैं, पुलिस बल की कमी के चलते कई पंचायतों में चोरी के बाद पुलिस जनभागीदारी की मांग कर आम जन से रात गस्त में ग्राम सेवा समिति युवाओं को मुस्तैद करना पड़ा हैं, एक और ज़िले में पुलिस क्राइम कंट्रोल करने से ज्यादा धार्मिक और राजनीतिक आयोजनों के कार्यक्रमों में पुलिस सुरक्षा दिखाई देती हैं लेकिन आपराधिक मामलों में पुलिस बाइक और घरों पर बीना डरे चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों और लुटेरों पर नियंत्रण करने में कोई बड़ा कदम नहीं उठा पाती जिसका कारण पुलिस प्रशासन की कमी का होना बताया जाता हैं,ऐसे में जिले में पुलिस प्रशासन की कमी के साथ आम जन का सतर्क न रहना बड़ा विषय हैं। मीडिया रिपोर्ट में रतलाम जिला एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से जावरा में हुई चोरी पर बताया की साइबर क्राइम टीम और क्षेत्र के सी.सी टीवी फुटेज की सहायता से जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।