मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र की जावरा-मंदसौर लोकसभा सीट पर आने वाले लोकसभा चुनाव में टिकिट को लेकर उम्मीदवारों की राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी हैं, आने वाले विधानसभा के समीकरण हाल ही में लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता के राष्ट्रीय सह- कोषाध्यक्ष के पद से हटाएं जाने के बाद पार्टी के मुख्य मध्यप्रदेश अध्यक्ष की कमान सांसद गुप्ता को सौपने की कवायद सुर्खियों में है लेकिन राजनैतिक सूत्रों की मानें तो पार्टी के निर्णय अनुसार यदि कांग्रेस पार्टी मंदसौर से विधानसभा उम्मीदवार का टिकिट मीनाक्षी नटराजन को घोषित करती हैं तो भारतीय जनता पार्टी भी सांसद गुप्ता को विधानसभा पद से चुनाव के मैदान में उतारने की रणनीति तय कर सकती है, वर्तमान स्थिति में पूर्व सांसद नटराजन और वर्तमान सांसद गुप्ता प्रदेश के प्रभावी नेता हैं , वहीं पार्टी नेताओं की मंशा पर लोकसभा की सीट पर वर्तमान भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंसी लाल गुर्जर की उम्मीदवारी कायम की जा सकती हैं ऐसे में जावरा विधानसभा में हाल ही में विधायक राजेंद्र पांडेय के खिलाफ़ जिला स्तर पर पार्टी गुटो की नाराज़गी के चलते भाजपा पैनल से ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी पूर्व कृषि मंत्री स्व. महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के अनुज के.के सिंह कालूखेड़ा को पार्टी जावरा विधानसभा टिकिट के लिए उम्मीदवार घोषित कर सकती हैं, क्षेत्र में कालूखेड़ा नाम की छवि काफी लोकप्रिय हैं इसी आधार पर पार्टीगत सर्वे में भी कालूखेड़ा का नाम विधानसभा की रेस में आगे हैं वहीं कांग्रेस के पूर्व गृहमंत्री भारत सिंह के सुपुत्र नितीराज सिंह को पार्टी विधानसभा उम्मीदवारी की कमान सौंप सकती हैं, भारत सिंह कांग्रेस पार्टी में पूर्व प्रदेश शासन में गृहमंत्री पद पर आसीन होकर वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमेन के रूप में पद पर सक्रिय वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं ।