निप्र, रतलाम मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में जन्में मुख्यमंत्री कैलाश नाथ काटजू के नाम विख्यात जावरा खाचरोद नाका स्थिति कृषि उपज मंडी में व्यापार के नाम पर सब्जी व्यापारियों द्वारा तोल के उपरांत सब्जी विक्रय के लिए ले जाने से पहले आवक- जावक गेट पर सब्ज़ी के लिए कर वसूली की जाती हैं जो दोपहिया वाहनों पर 10 रू व बड़े वाहनों पर 20 रू तक सीमित है लेकिन जावक के लिए एक गेट के अतिरिक्त द्वितीय गेट सुचारू कर वाहनों को बीना कर लिए ही जानें दिया जा रहा हैं, जिस पर मंडी कमेटी प्रबंधक आर के जैन का कोई ध्यान नहीं है पूर्व में भी कई मामलों में जावरा की नरेंद्र सिंह चंद्रावत एव कैलाश नाथ काटजू मंडी में कर चोरी की समस्या को लेकर किसान नेताओं द्वारा शिकायते उच्च स्तर पर की जा चुकी है, लेकिन शासन स्तर पर मंडी के मामलों में सुनवाई नहीं हो पा रही वही मंडी मामलों में किसान नेता कुछ समय बाद चुप्पी साध लेते हैं, विपक्ष के नेता भी मंडियों के मामलों में किसानों के शौषण और मंडी समस्या को लेकर कई बार मैदान में दिखाई तो देते हैं लेकिन प्राइवेट सेक्टर में मंडी की व्यवस्था करने वालें केंद्र सरकार के विचारों से मंडी को आड़े हाथ लिए मंडी प्रभारी व्यवस्था को कमज़ोर कर, मंडी कर चोरी में सहमति दी जा रही हैं मंडी गेट से वाहन बीना राशि दिए जाने पर सब्ज़ी मंडी प्रभारी गोवर्धन लाल बसेर द्वारा बताया गया की सब्जी मंडी में जावक के दौरान कर वसूली की जाती हैं, और जब द्वितीय गेट से बीना कर दिए वाहन निकलने की विडियो द्वारा पुष्टि कराई गई तो कहा गया की वाहन को जाने के बाद बुला लिया जाता हैं, अब भला जाने वाले किस सूचना के तहत बुलाया जाता हैं ये मंडी कमेटी ही जानें ।