उलेमाओं सहित 110 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन
शाजापुर – समाजजन किसी भी अफवाह में आने के बजाए बेफिक्र होकर वैक्सीन लगवाएं। जान की हिफाजत सबसे बड़ी चीज है, इसलिए सभी सामान्य तरीके से वैक्सीन लगवाएं, वैक्सीन को पार्टी या लीडर या राजनीतिक के चश्में से देखना सरासर गलत है। कोरोना से लड़ी जा रही लड़ाई को कमजोर नहीं करना है। कोरोना वैक्सीन मौजूदा और आने वाली पीढिय़ों को बचाने के लिए है। शाजापुर नगर के तेलीवाड़ा स्थित वैक्सीनेशन केंद्र पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव की मौजूदगी में यह बात आज काजी श्री एहसानउल्लाह ने कोरोना वैक्सीन का द्वितीय डोज लगवाने के दौरान कही। इस दौरान काजी श्री एहसानउल्लाह के साथ शहर के उलेमाओं एवं समाज की महिलाओं सहित करीब 110 लोगों ने एक साथ वैक्सीन लगवाई। जिसमें अनेक लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगवाया।
कलेक्टर-एसपी ने की सराहना
काजी श्री एहसानउल्लाह की अपील पर शहर के मुस्लिम समाजजन सहित उलेमा भी वैक्सीन लगवा रहे है। वैक्सीनेशन के दौरान कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी पंकज श्रीवास्तव, महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्रकुमार दीक्षित भी मौजूद थे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मुस्लिम समाजन द्वारा कराए जा रहे वैक्सीनेशन और समाज के वरिष्ठों द्वारा की जा रही अपील की सराहना भी की। गुरुवार को काजी श्री एहसानउल्लाह, नायब काजी श्री रेहमतउल्लाह, जमीअत उलेमा ए हिंद जिला सदर मौलाना श्री मोहम्मद अफजल, जमीअत उलेमा ए हिंद शहर सदर श्री मुफ्ती अब्दूल हमीद, तब्लीगी जमात सदर श्री हाफीज अब्दुल गफ्फार, हाजी श्री इब्राहिम पठान, श्री अब्दुल रज्जाक सेठ, मौलाना श्री अकरम, मौलाना श्री असअद, मौलाना श्री मुजम्मिल, मौलाना श्री तौफीक, हाफीज श्री सूफीयान, हाफीज श्री रेहान, हाफीज श्री आसिफ, हाफीज श्री अब्दुल कादिर सहित 110 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। साथ ही देश के हर नागरिक की तंदूरूस्ती के लिए दुआ भी की।
बीमारी से लडऩे में मदद करती है वैक्सीन
नायब काजी श्री रेहमतउल्लाह ने भी समाजजनों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने सभी मुस्लिम भाईयों-बहनों से गुजारिश है कि वैक्सीन लगाएं, वैक्सीन आपके शरीर को किसी बीमारी, वायरस या संक्रमण से लडऩे के लिए तैयार करती है, ये शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है और संक्रमण के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी बनाती है जो कि बीमारी से लडऩे में हमारे शरीर की मदद करती है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने से छूटना नहीं चाहिये।