पेटलावद रोड पर पेट्रोल पंप संचालक कलेक्टर मैडम के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां
नोटिस के माध्यम से पेवस और जमीन में लगे पाइप दोनों ही निकालना थे परंतु तहसीलदार ने पेवस तो हटा दिए परन्तु पाइप जमीन में ही क्यों रहने दिए
थांदला से (विवेक व्यास , माधव एक्सप्रेस) थांदला जेसे की हम सब जानते हे की पेटलावद रोड पर भूमाफियाओं द्वारा अधिकतर सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा था जिसमे से अधिकतर भूमियों पर कब्जा करने वाले भूमाफिया बोरे समाज के लोग थे और आज भी हे यह भूमाफिया बोरे समाज के वरिष्ठ लोगो में आते हे इन भूमाफियाओं द्वारा पेटलावद रोड ही नही थांदला नगर व आस पास कई सरकारी जगहों पर कब्जा कर रखा है जिसका खुलासा भी वॉइस ऑफ झाबुआ जल्द करे परंतु आज भी पेटलावद रोड पर इस्थित पेट्रोल पम्प की बात करी जाए तो आप को बता दे कि कुछ समय पहले भी वॉइस ऑफ झाबुआ की पहल पर पेटलावद रोड पर कलेक्टर मैडम के आदेश से कई भूमाफिया के अवेध अतिक्रमण तोड़े गए थे जिसमे मुनेरा अबास अली ने सरकारी भूमि पर बिना परमिशन के पेवस लगा कर अतिक्रमण कर लिया था जिसे कलेक्टर के आदेश से तोड़ा गया भी गया था जिसमें नोटिस में लिखा हुआ था पेवस के साथ-साथ जमीन में जो लगाए गए पाइप थे उन्हें भी निकालना था परंतु उस टाइम पर तहसीलदार द्वारा पंप सचालक को पाइप निकालने के लिए कुछ समय देखकर उन्हें वहां से पाइप निकालने का कहा गया था परंतु आज पर्यंत तक मुनेरा अब्बास अली द्वारा अपने पेट्रोल पंप के नीचे गैरकानूनी तरीके से जो पाइप लगाए हैं जिसे निकालने का आदेश पारित हो चुका है परंतु इनकी मनमानी से आज प्रियंत तक पाइप नहीं निकाला गया है पूर्व में रही कलेक्टर मैडम रजनी सिंग ने थांदला में भूमाफियाओं पर सिगंजा कस इनके मानसूफो और पानी फेरा और इन भूमाफियाओं से करोड़ों की कई सरकारी भूमि को इन से मुक्त करवाया गया था उनके जाने के बाद फिर से कई भूमाफियाओं ने फिर से कई सरकारी जमीनों पर कब्जा कार्लिया गया हे और कुछ पर करवाई करने से पहले ही उनका यहा से इस्थांतराड हो गया जिस वजह से कई और सरकारी भूमि को इन भूमाफियाओं से आजाद नही करवा पाई किया नई कलेक्टर मैडम तनवी हुंडा इस ओर ध्यान दे पाएगी जिस प्रकार कलेक्टर रजनी सिंग द्वारा भूमाफियाओं पर लगाम कसी थी या फिर इन भूमाफिया सरकारी भूमि पर कब्जा करते रहे गै और समस्या जस के तस बनी रहेगी और भूमाफिया अपने इस कारोबार को बढ़ाते जाएंगे l