140 कोटवारो ने लिया प्रशिक्षण का लाभ
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला के स्थानीय जनपद पंचायत सभाकक्ष में अ.ज.जा. मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर की उपस्थिति में ग्राम कोटवारों का प्रशिक्षण हुआ, जिसमें पेसा ब्लॉक समन्वयक प्रकाश गरवाल के द्वारा 15 नवंबर 2022 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए पेसा नियम का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया प्रकाश गरवाल के द्वारा पैसा नियम के अंतर्गत आने वाले प्रावधान जैसे ग्राम सभा का गठन, ग्राम सभा पंचायत राज संस्थाएं ,शांति एवं विवाद निराकरण समिति , भूमि प्रबंधन जल संसाधन ,एवं लघु जल सम भर योजना खान और खनिज मादक पदार्थ नियंत्रण, श्रम शक्ति योजना , गौण वनोपज, साहूकारी, एवं सामाजिक क्षेत्रों की संस्थाओं, कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण ,तथा विभिन्न हितग्राही योजनाओं में हितग्राहियों का चयन करना एवं आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया ताकि किसी भी तरह से ग्राम कोटवारों मैं जानकारी का अभाव न रहे इसके लिए प्रयास किया गया,
अ.ज.जा. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर ने पेसा नियम की शक्तियां, अधिकारो को अपनी मूल भाषा में बहुत ही बारीकी से समझाया,
वहा उपस्थित सभी कोटवारों को यह भी बताया की आप लोगो के क्या क्या अधिकार है, गांव में हो रही हर प्रकार की घटना की जानकारी आपको संबंधित विभाग को देना है,
अध्यक्ष महोदय ने यह भी कहा की समाज को पेसा नियम की जानकारी देने के लिए अगर गांव फलिया में मुझे जाना पड़े तो में तैयार हु, हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलवाना मेरा दायित्व है,
इस अवसर पर जन प्रतिनिधि यशवंत बामनिया , कोटवार अध्यक्ष निलेश वसुनिया , थांदला ब्लॉक के 140 कोटवार उपस्थित रहे,
जन प्रतिनिधि यशवंत बामनिया ने इस प्रशिक्षण में आए सभी का आभार व्यक्त किया