ग्रेसिम सेल्युलोसिक डिवीजन (GCD), विलायत ने “उत्कृष्ट पर्यावरण प्रबंधन के लिए प्रतिष्ठित ‘CII-ITC’ पुरस्कार” प्राप्त किया। यह पुरस्कार माननीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार श्री नितिन गडकरी द्वारा श्री आशीष गर्ग, यूनिट प्रमुख, GCD विलायत एवं सुश्री शैली गर्ग, टेक्निकल सेवा प्रमुख (टेक्निकल सर्विसेस हेड), GCD को 17 वें ‘CII-ITC’ सस्टेनबिलिटी अवार्ड्स समारोह में प्रदान किया गया। समारोह में देश के कई प्रतिष्ठित और ख्यात सीईओ, ज्यूरी मेंबर्स व मूल्यांकनकर्ता शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि ‘CII-ITC’ सस्टेनबिलिटी अवार्ड्स देश के सबसे विश्वसनीय सस्टेनबिलिटी पुरस्कार हैं। यह यूरोपियन फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट एक्सीलेंस (EFQM) फ्रेमवर्क पर आधारित पुरस्कार हैं जिसमें इनेबलर्स (योग्य व्यक्तियों) व रिजल्ट्स (परिणामों) को समान महत्व दिया जाता है जो कि कारण व प्रभाव (कॉज़-इफेक्ट) संबंध को दर्शाता है।
इस अद्वितीय और उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए विलायत प्लांट की पूरी टीम को बधाई देते हुए श्री एच.के. अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने कहा-‘यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हमारी पूरी टीम द्वारा विशेषतौर पर सस्टेनबिलिटी के क्षेत्र में किये गए कठिन परिश्रम का सुफल है।’ उन्होंने आगे कहा-‘हमारे पल्प और फाइबर व्यवसाय में सस्टेनबिलिटी मुख्य केंद्रबिंदु है और हमारी कुशल निर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) प्रक्रिया के जरिये हमने सफलतापूर्वक वॉटर रिकवरी (पानी की निकासी) में बढ़त, इमिशन (उत्सर्जन) में कमी और कैमिकल रिकवरी (रासायनिक निकासी) में कमी सहित अन्य कई प्रक्रियाओं और स्थितियों में महत्वपूर्ण व स्पष्ट परिवर्तन किये हैं। विशेषकर पानी को लेकर, जो कि महत्वपूर्ण और धीरे धीरे अपर्याप्त होता जा रहा प्राकृतिक संसाधन है, बिरला सेल्यूलोज ने सामान्य स्थापित मानकों से भी आगे जाकर संरक्षण का काम किया है और वैश्विक स्तर पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।’
श्री आशीष गर्ग, यूनिट प्रमुख-ग्रेसिम सेल्यूलोसिक डिवीजन, विलायत ने सूचित करते हुए कहा- ‘यह पुरस्कार, सस्टेनेबल व्यवसाय के क्षेत्र में उत्कृष्टता की यात्रा में ग्रेसिम सेल्युलोसिक डिवीजन की उत्कृष्ट नीतियों, अभ्यास व परिणामों की सराहना करता है।’ उन्होंने आगे कहा-‘ग्रेसिम सेल्यूलोसिक डिवीजन, “मिशन लाइफ” अभियान के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर पर्यावरण उत्कृष्टता व इससे भी आगे के पड़ाव हासिल करने की दिशा में काम कर रही है।’
यह पुरस्कार CII-ITC सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के निरंतर किये जा रहे प्रयासों का अभिन्न अंग हैं, जो कि जागरूकता फैलाने, नीतियों व अभ्यासों को प्रोत्साहन देने और मुख्यधारा के सस्टेनबिलिटी अभ्यासों हेतु क्षमता बढ़ाने के लिए किये जा रहे हैं।
इस वर्ष कुल 79 आवेदक एक जटिल मूल्यांकन प्रक्रिया से गुजरे, जिसके अंतर्गत CII- प्रमाणित सस्टेनबिलिटी आंकलनकर्ता समकक्षों की टीम द्वारा किया गया ऑनसाइट मूल्यांकन भी शामिल था। इन मूल्यांकनकर्ताओं ने 6 माह की अवधि में लगभग 1000 घंटे प्रति आवेदन पर बिताये। विजेता आवेदकों की फाइनल शॉर्टलिस्ट का मूल्यांकन सर्वश्रेष्ठ ज्यूरी द्वारा किया गया जिसमें शासकीय, सिविल सोसायटी और शैक्षिणक क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ता शामिल थे।