‘‘मामा की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले‘‘ हमेशा सुखी रहो, प्रेम, स्नेह से आपका जीवन भरा रहे- मुख्यमंत्री
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार द्वारा पेटलावद जिला झाबुआ में 91 जोडो को सुखी जीवन के लिए आर्शीवाद दिया गया
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) झाबुआ 16 मई, 2023। प्रभारी मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार राज्यमंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग 16 मई को प्रातः 10ः30 बजे पेटलावद जिला झाबुआ के मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में पहुचे। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव द्वारा प्रभारी मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया गया। प्रभारी मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात् अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कुल 91 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया गया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री कन्या विवाह के इस सामुहिक विवाह कार्यक्रम में वर्चुअली जुडे। उन्होने कहा कि मैं सभी विवाहित जोडो को दिल से आशीर्वाद देता हूॅ और भगवान से यही प्रार्थना करता हूॅ कि बेटियो के जीवन में सुख-समृद्धि आये, इनके जीवन में रिद्धि-सिद्धि आए, जीवन में खुशिया आए, भगवान हर खुशी इन्हें दे। भारत की संस्कृति में विवाह पवित्र आत्मा का बंधन है। जन्म-जन्म का साथ है। विवाह में दो परिवार जुडते है। मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएॅ। सरकार ने बेटी व बहन की जिन्दगी आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए है, बेटियों के विवाह को बोझ नही रहने देगे, इसलिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बेटियों की शादी में हम 56000 एक बेटी पर खर्च करते है। 49000 का चेक बेटी को देते है, ताकि बेटी व दामाद अपनी पसंद से सामान खरीदे। लाडली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुका है, सूची जारी कर दी गई है। 1 करोड 25 लाख बहने रजिस्ट्रेशन करवा चुकी है। 10 जून से उनके खाते में 1000 रूपये डालना प्रारम्भ कर दिया जायेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बेटी व बहन के कल्याण के लिए सरकार अनेको कार्य कर रही है। ‘‘मामा की दुआएॅ लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले‘‘ हमेशा सुखी रहो, प्रेम, स्नेह से आपका जीवन भरा रहे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी आयोजकों को धन्यवाद दिया, जिन्होने मेहनत कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार राज्यमंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आज पूरे मध्यप्रदेश में पिछले महीने से सामुहिक विवाह सम्मेलन का कार्य लगातार चल रहा है। हजारों ऐसे पात्र हितग्राही जिन्होने इस योजना में अपना विवाह सम्पन्न कराकर योजना का लाभ लिया है और दाम्पत्य जीवन में बन्ध रहे है। मैं उनको अनन्त शुभकामनाएं एवं बधाईयां देता हूॅ। गायत्री परिवार के माध्यम से विवाह संस्कार सम्पन्न हो रहा है। हमारे मुख्यमंत्री भी उल्लेख कर रहे है, कि विवाह एक समझौता नही है, यह एक संस्कार है। हमारे देश की संस्कृति में यह बन्धन कभी नही टुटता है। इसलिए इस संस्कार की प्रक्रिया को पूरा करते हुए। जब हमारे वर-वधू अपने नये जीवन की शुरूआत करते है, तो एक नये संकल्प के साथ करते है एवं यह संकल्प भारत की आध्यात्मिक क्रान्ति के माध्यम से हो रहा है। इसलिए विशेष रूप से इस संस्कार का भी महत्व है। जब से मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम शुरू हुआ है तब से लाखो बेटियां अपने जीवन में प्रवेश करते हुए अपने नए जीवन के नए संकल्प के लिए आन्नद के साथ रह रही है मै सभी को शुभकामनाएं देता हूॅ, कि आज से आप नये जीवन की शुरूआत करे। मेरी मंगलकामना है, आपके परिवार में सुख- समृद्धि आए और मैं एक प्रार्थना आपसे जरूर करता हूॅ कि हमारी बेटिया अब नये घर में जा रही है, थोडा समय लगेगा लेकिन हमारे जो बेटे है, वे जरूर उन्हे साथ में रखकर परिवार के साथ समरस करने का कार्य करेगे और अपने घर में कोई अतिथि आ जाए जो भारत के धर्म की विशेषता है ‘‘अतिथि देवो भवः‘‘ कभी घर में कोई अतिथि आ जाये तो हमारी देहली से भूखा न जाये। इस धरती के वर एवं वधु दोनो मिल कर अपने इस समाज की प्रक्रिया को बनाये रखेगे।
विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मैडा, पूर्व राज्य मंत्री. म.प्र. शासन सुश्री निर्मला भूरिया, जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ श्री भानू भूरिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत पेटलावद श्री रमेश सोलंकी, अध्यक्ष, नगर परिषद पेटलावद श्रीमती ललिता योगेश गामड, महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी, झाबुआ श्री कृष्णपालसिंह राठौर, मण्डल अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, बामनिया श्री सोनू माण्डोत, मण्डल अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, सारंगी श्री सुखराम मोरी, मण्डल अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, रायपुरिया श्री शांतिलाल बिलवाल, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत पेटलावद श्रीमती देवकुंवर पडियार, उपाध्यक्ष नगर परिषद् पेटलावद श्री किरण संजय कहार, जिलाध्यक्ष, अ.ज.जा. मोर्चा श्री अजमेरसिंह भुरिया, जिलाध्यक्ष अन्य पिछडा वर्ग मोर्चा श्री सोनू विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, श्री मुकेश परमार, जिलाध्यक्ष, अ.जा. मोर्चा श्री जगदीश जाटव, विधानसभा संयोजक पेटलावद श्री हेमन्त भट्ट, व्यापारी प्रकोष्ठ पेटलावद श्री संजय भण्डारी आदि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह के इस कार्यक्रम में वर-वधू को 49000 का प्रतिकात्मक चेक का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आभार श्री सोनू मण्डल अध्यक्ष द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की भी व्यवस्था थी।
क्रमांक 103/745/वीणा रावत