सागर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के तत्वाधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मनीष भट्ट और शाहगढ़ व्यवहार न्यायाधीश मती मती प्रिया गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में शाहगढ़ न्यायालय की अधिकृत भूमि पर 75 लाख से ज्यादा की लागत से न्यायाधीशगणों के नवीन आवास एक नग ई टाइप आवास का भूमि पूजन किया एवं शिलान्यास किया ,कार्यक्रम में सीनियर जिला न्यायाधीश अरूण कुमार सिंह ने आवास निर्माण गुणवत्ता का ध्यान रखने की बात निर्माण एजेंसी से कही वहीं अधिवक्ताओं द्वारा बताया गया कि न्यायालय में 22 से अधिक प्रकरण की सुनवाई के लिए स्थाई कोर्ट की स्वीकृत हेतु दिए पत्र पर उन्होंने कहा कि प्रयास करते रहो सफलता मिल सकती है, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनीष भट्ट ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किए गए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला , कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष नोटरी महेंद्र तिवारी, पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत कटारे, विजय भल्ला, आशाराम तिवारी, एडवोकेट इंद्र कुमार सिंघई,नोटरी दौलत यादव, गिरजाशंकर ,विशाल,अशोक,संतोष अहिरवार, विवेक देवड़िया, रिंकू राजपूत,केके तिवारी, प्रदीप जैन आदि सभी मौजूद वकीलों ने पुष्पा हार से आगंतुक अतिथियों का सामूहिक सम्मान किया, ,संचालन अरविंद जैन ने आभार संघ अध्यक्ष महेंद्र तिवारी ने किया।