थांदला से (विवेक व्यास) मध्य प्रदेश शासन द्वारा 21 जून योग दिवस से 30 जून तक टिकाकरण महाअभियान की शुरुवात कर प्रशासन द्वारा जन जागरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है थांदला में वगड़िया फलिया स्कूल पर अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व) एस डी एम ज्योति परस्ते व जनपद सीईओ आर सी हालु ओर बीएमओ अनिल राठौर व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर व मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय द्वारा रिबिन काटकर माँ सरस्वती को माल्यर्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात करी। परिषद के अध्यक्ष ने बताया की महाअभियान के दौरान 18+से अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिको को कोविद 19 के प्रथम खुराक एव प्रथम खुराक हो चुके नागरिको का द्वितीय खुराक देने हेतु टिकाकरण किया जा रहा है भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने बताया कि कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए हमे टिका लगाना चाहिए और हमारे आसपास के गांव, समाज, परिवारो को भी बताए कि आप भी टिका लगाए।
अजजा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंग भाबर ने टिकाकरण के लिए नागरिक व अधिकारियों को संकल्प दिलाया ओर टिका लगाने को कहा। भाजपा मंत्री जयदीप पटेल सम्भोदित कर टिका लगाने के लिए प्रेरित किया। टिकाकरण शुभारंभ पश्चात जनपद सीईओ द्वारा टीशर्ट बांटकर वगड़िया फलिया टिकाकरण केंद्र से जनजागरण रैली प्रारम्भ हो कर नगर के प्रमुख मार्गों निकाल कर मामा बालेश्वर दयाल उद्यान पहुंच कर रैली का समापन किया गया
कार्यक्रम में सम्मलित प्रशासन विभाग से महेंद्र उपाध्याय , गौरव चौहान , अमित त्रिवेदी व नगर परिषद gorank राठौर , यशदीप अरोरा, महामंत्री सुनील पण डा, अनिल भंसाली, आंनद राठौड़, जगदीश प्रजापत , मोहन गढ़वाल , कालू प्रजापत , कैलाश प्रजापत , आँगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थी