निप्र, जावरा वर्तमान में नगरपालिका चुनाव की देरी ने जावरा नगर के विकास की गति को ही रोक दिया, नगरपालिका के अधिकारियों की कमजोर शासन व्यवस्था व क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से नगर की विकास की गति रूक सी गई है ,वही कोरोना महामारी के नाम पर अटकलें डालते अधिकारी सड़को पर डामरीकरण तक न करा पाए, ओर जहाँ लीपापोती की गई वहाँ सड़के पहली बारिश में ही उखड़ने लगी है, चौपाटी से रतलामी गेट तक सिर्फ गड्ढे नजर आते है पर कार्य नजर नही आता। वर्तमान में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगर पालिका प्रशासक श्री राहुल नामदेव धोटे व मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमति नीता जैन को पत्र लिखकर दिसम्बर 2019 को स्वीकृत टेण्डरो के निर्माण कार्य अवगत कराएं जिसमे वर्तमान अनुसार नगर के वार्ड अंतर्गत वार्ड क्रं. 09 जबरन कालोनी में नाली निर्माण, व जबरन कालोनी में सीमेन्ट कांक्रीट रोड़, वार्ड क्र. 14 खिड़की दरवाजा से सुभाष चोपड़ा के मकान तक सीमेन्ट कांक्रीट, वाईक्र. 02 अस्तबल मैदान में सीमेन्ट कांक्रीट, वार्ड क्र. 08 नई टंकी के पास इमामबाड़े से कंट्रोल तक, वार्ड क्रं. 08 बरगुण्डापुरा कन्ट्रोल से तालनाका चैराहा तक, वार्ड क्रं. 15 जीत होटल से खिड़की दरवाजा तक नाली निर्माण, वार्ड क्र. 14 खिड़की दरवाजा से पहाड़ियां रोड़ ब्लॉक नाली निर्माण वार्ड क्र. 22 मेवातीपुरा मस्जिद से कब्रिस्तान तक नाली निर्माण, वार्ड क्र. 28 रेस्ट हाउस रोड़ ड्रामरीकरण कार्य, वार्ड क्रं. 05 तालनाका दुकानों के पीछे सीमेंट कांक्रीट, वार्ड क्र. 23 गाड़ीखाना में सीमेन्ट कांक्रीट रोड़, वार्ड क्र. 23 गाड़ीखाना में अधूरी नाली निर्माण को पूरा करना, वार्ड क्र. 25 संजय शर्मा के मकान से सेमलियां वाली मस्जिद तक सीमेन्ट कांक्रीट रोड़, वाईक्र. 30 शांतिवन (शमशान घाट ) में कम्यूनीटी हॉल निर्माण व वार्ड क्र. 0368 ब्लॉक मीनीपूरा में नाली व चेम्बर निर्माण उपरोक्त निर्माण कार्य चालू नहीं होने के कारण जगह-जगह जल भराव की स्थिति हैं साथ ही बहुत सी जगह नालियां छतिग्रस्त होने के कारण गंदे पानी का निकास नहीं होने से नागरीकों को कॉफी पेरशानीयों को सामना करना पड़ रहा हैं जिसके सम्बंध में उपरोक्त निर्माण कार्य ठेकेदारों को तुरन्त निर्देशित कर निर्माण कार्य चालू कराने का पत्र लिखा लेकिन अब तक कोई कार्य पूर्ण नही किए गए जिसके कारण आम जन को परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है,कागजो में सिमटी विकास की गति पर साफ जाहिर है कि जहाँ एक वर्ष पूर्व ही बारिश में सड़कों के गड्ढे सीमेंट कांक्रीट कर भरवाए गए थे आज वह हादसों का केंद्र बने हुए है ।
नगर की समस्याओं को मेने कहि बार पत्र के माध्यम से अवगत करवाया लेकिन कार्य पूर्ण नही हो पाया जिसके कारण आज वर्तमान में पहली ही बारिश के दौरान नालों का पानी सड़को पर उभर आया, लेकिन जनता के हित के लिए हर सम्भव मदद कर प्रयास रत रहेंगे। (अनिल दसेड़ा,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नगर पालिका)
नगर प्रशासन द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके कारण आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,वर्तमान में यही स्थिति बनी रही तो बहुत जल्द एनएसयूआई जनता के अधिकारों के लिए उग्र आंदोलन करेगी। (पप्पू चारोड़िया,जिला अध्यक्ष एनएसयूआई)