इंदौर 19 जून, 2021
कोरोना संक्रमण की व्यापक रोकथाम में जरूरी है कि प्रत्येक नागरिकों का टीकाकरण किया जाए। इसी क्रम में 21 जून से शहर में प्रारंभ किए जा रहे हैं वैक्सीनेशन महा अभियान के संबंध मे कलेक्टर श्री मनीष सिंह की उपस्थिति में रविंद्र नाट्यगृह में शहर के विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक, शिक्षण एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण है कि शहर के प्रत्येक नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जाए। इसी क्रम में 21 जून से शहर के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में एक ही दिन में 3 लाख से अधिक वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वैक्सीनेशन महा अभियान में अधिक से अधिक नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाए इस हेतु आज शहर के विभिन्न संगठनों के साथ बैठक के दौरान अपने अपने क्षेत्रों में नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के संबंध में भी चर्चा की गई ताकि शहर में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 21 जून के महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले नागरिकों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही मौके पर ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाई जाएगी। शहर के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर पर नागरिकों की सुविधा हेतु टेंट एवं पानी की व्यवस्था के साथ ही बैठने की व्यवस्था भी की गई है इसके साथ ही शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर पर खाने एवं पीने की भी व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहर के नागरिकों को वैक्सीन लगाने के संबंध में प्रेरित किया गया । उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ ही जरूरी है कि प्रत्येक नागरिक अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि इंदौर जल्द से जल्द कोरोना से मुक्त हो सके।
नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि नगर निगम इंदौर द्वारा शहर के विभिन्न झोनल कार्यालय के साथ ही मुख्यालय एवं शहर के 6 स्थानों पर ड्राइव ईन वैक्सीनेशन सेंटर के माध्यम से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है, इसके साथ ही शहर की ऐसे नागरिक जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं लगाई है उनके लिए 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा, जिसमें नागरिकों को वैक्सीनेशन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जाएगी।
नागरिकों से अपील की गयी है कि वह 21 जून को अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर पर अवश्य जाएं और वैक्सीन जरुर लगाएं और इस वैक्सीनेशन महाअभियान को पर्व के रूप में मनाए ।