इन्दौर। अग्रवाल समाज की अग्रणी एवं सक्रिय संस्था द्वारा रंग पंचमी पर निकाली भव्य पारंपरिक फाग यात्रा (गेर) संस्था की यह पारिवारिक ‘‘रास उल्लास फाग यात्रा’’ रंगपंचमी पर दिनांक 12 मार्च 2023 रविवार को अग्रवाल नगर बगीचा, पानी की टंकी के पास, इन्दौर से निकाली गई ।
जानकारी देते हुए संस्था संरक्षक शैलेष गर्ग एवं संस्थापक आशीष गोयल ने बताया कि, फाग यात्रा (गेर) का नाम सुनते ही हुड़दंग, हो-हल्ला, मस्तों की टोली की छवि सामने आती है किंतु संस्था अग्रमंच द्वारा इस परिपाटी के विपरित विगत वर्ष से पारिवारिक माहौल में रंगा-रंग फाग यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें बडे़ बुजुर्ग, युवा, महिलाऐं, बच्चे एक साथ फाग यात्रा (गेर) का आनंद लेते हुए नाचते गाते चले । इस वर्ष निकली गई फाग यात्रा में प्राकृतिक गुलाल का ही उपयोग किया गयाएवं पानी बचाने का संदेष देते हुए सूखे रंगों से होली खेलने के लिये प्रेरित किया गया एवं शहर की स्वच्छता भी बनी रहे इस बात का भी विषेष ख्याल रखा गया। फाग यात्रा में आकर्षण का केन्द्र महाराष्ट्र के बड़े ढोल के साथ प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण फाग रास का प्रदर्षन यात्रा में चल रहे ट्राले पर किया गया जिसके साथ ही बरसाने की प्रसिद्ध लठ्ठमार होली का प्रदर्षन किया गया तथा षिवषक्ति डांस आर्ट गु्रप के प्रसिद्ध कलाकार अंकित शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा विभिन्न नृत्य प्रस्तुति दी गई। जिस पर लोग झूमते-नाचते चले। प्राकृतिक रंगों की गुलाल, एवं फूल उड़ाते हुए तोप चल रही थी। फाग यात्रा में उन्मुक्त आनंद मानव सेवा संस्था के बच्चांे ने भी उत्साह के साथ भाग लिया।
संस्थापक आशीष गोयल ने बताया कि, संस्था शहर की पुरातन परंपरा को जीवित रखने का कार्य तो किया ही जा रहा है साथ ही गेर को पारिवारिक माहौल में निकालने का श्रेय भी सर्वप्रथम संस्था अग्रमंच को ही जाता है।
यात्रा में शहर के वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद जी गोयल, पवन जी सिंघानिया (मोयरा सरिया), टीकमचंद जी गर्ग, विष्णु जी बिंदल, जगदीश जी गोयल (बाबाश्री), राजेश जी बसंल (अध्यक्ष केन्द्रीय समिति), संदीप जी जैन (मोयरा सरिया), सीताराम जी मित्तल, नारायण अग्रवाल (420), मृदुल जी अग्रवाल पार्षद नितिन जी अग्रवाल (एपेक्स), अरूण जी अग्रवाल (आष्टा वाले), अजय अग्रवाल (आलू वाले), प्रमोद जी बिंदल, प्रहलाद जी अग्रवाल दादा ,संजय जी बाकड़ा, गोविन्द जी सिंघल, गोविंद जी मित्तल मोरनी, मनीष जी मित्तल मोरनी, संजय जी हाईवे, कमल किशोर जी गर्ग ,पुष्पा गुप्ता, डॉ. दिव्या गुप्ता, राजेश कुंजीलाल जी गोयल मीना जी अग्रवाल, प्रज्ञा जी अग्रवाल,शीतल रवि जी अग्रवाल ,स्वाति राजेश जी मंगल, विकास जी जिंदल, हेमंत जी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे ।
संस्था की ओर से दीपिका गोयल, प्रीति गर्ग, पलक पीयूष सिंघानिया ,वर्षा बंसल ,शशि जी गोयल रश्मि जी नरेड़ी हुति मित्तल यात्रा प्रभारी संदीप गोयल (आटो), संदीप गर्ग (सागर ज्यूस), सोम सिंघल (सीए), विनोद बंसल, संजय नरेड़ी, जीतू जी गोयल, कुलदीप अग्रवाल, आशीष गोयल, आलोक गोयल, धर्मेंद्र अग्रवाल उपस्थित रहे