बैतूल /हरदा /भोपाल। राजनैतिक क्षेत्र के साथ-साथ खेती किसानी विशेषज्ञ के रूप में घुड़सवारी ,निशानेबाजी तो कभी क्रिकेट के मैदान में चौके छक्के जड़ते हुए तो आपने मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल को तो देखा होगा लेकिन वे आदिवासियों के पारंपरिक नृत्य भी बखूबी कर लेते हैं। यह बैतूल में देखने को मिला। बैतूल जिले के मुख्यालय पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार मंच प्रदान करने का उत्सव कार्यक्रम कार्यक्रम था जिसमें मंत्री पटेल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में बैतूल हरदा के आदिवासी सांसद दुर्गादास उईके भी थे। आदिवासी युवाओं द्वारा जब गेड़ी नृत्य किया जा रहा था। तो मंत्री पटेल अपने आप को रोक नहीं पाए और वे युवाओं के बीच पहुंच गए और उनके साथ गेड़ी नृत्य कर के सब को चौंका दिया।*
*यहा बता दें कि वैसे तो यह नृत्य मध्यप्रदेश के छोटे भाई छत्तीसगढ़ का एक लोक नृत्य है। इसमें नृत्य करने वाले कलाकार अथवा लोग बांस की लकड़ियों को अपने पैरों से बांधकर उनपर खड़े हो जाते हैं और इसके साथ शारीरिक संतुलन बनाये रखते हुये पद संचालन करते हैं।छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के मारिया गौड़ आदिवासी अपने नृत्यों के लिए बहुत जाने जाते हैं।*