नई दिल्ली ( पत्रकार उषा माहना )आज हम आपको बताने जा रहे है जाने माने नेता नरेंद्र चावला के बारे में। इस समय नरेंद चावला दिल्ली में कोरोना काल मे सभी की सहायता के लिये सदैव तत्पर है। वतर्मान में नरेंद्र चावला वेस्ट पूर्वी दिल्ली से एम.सी.डी. पार्षद है। आप सभी को पता होगा नरेंद्र चावला एक बड़े ही सुलझे हुए नेता है। नरेंद्र चावला हर समय जनता की सेवा के लिए उपलब्ध हैं। नरेंद्र चावला ने अपने क्षेत्र के लोगो की भलाई के लिए काफी सारे काम किये हैं। नरेंद्र चावला हर प्रकार से लोगो की सेवा कर रहे है जैसे किसी को राशन दिलाना हो, दवाइयों की आवश्यकता हो या आर्थिक रूप से कोई भी हेल्प हो वह कर रहे है। पार्षद नरेंद्र चावला सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे है। इन्होंने अपने क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही आने दी। नरेंद्र चावला इस समय कोरोना काल मे सभी के लिए बेड का भी इंतजाम कर रहे है। अपने इन्ही नेक कार्यों के कारण ही पार्षद नरेंद्र चावला अपने क्षेत्र की जनता के बीच काफी लोकप्रिय है। जो नेता हर समय जनता की सेवा के लिए तैयार रहे, उनके दुख दर्द को समझे, उनके सभी कार्यो में योगदान दे सही मायनों में वही नेता होता हैं। क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग पार्षद नरेंद्र चावला को नेता नही बल्कि अपना बेटा कहते हैं ओर महिलाएं अपना भाई। ऐसे नेता पर सभी को गर्व होता हैं। कोरोना काल मे नरेंद्र चावला लोगो के बीच जाकर उनकी परेशानियों को जानने का प्रयास करते हैं ओर समाधान भी।
