थांदला से (विवेक व्यास) थांदला विकास खंड में परवलिया ग्राम पंचायत शासकीय हाईस्कूल में प्रसाशन व पत्रकारों के सहयोग से 18 + वालो का टिकाकारण किया गया। साथ ही गाव के प्रथम नागरिक पत्रकार हरीश पंचाल ने बताया कि दूसरी व तीसरी लहर लड़ने के लिए हमे टिका लगाना चाहिये जिससे हम अपने परिवार , बच्चों और अपने समाज को इस संक्रमण से बचा सकते है उसके बाद उन्होंने टिका लगवाया साथ ही ग्राम पंचायत सरपंच खुशाल सिंगाड ने टिका लगवाकर गाव के ग्रामीण लोगो को टिका लगवाने के लिए प्रेरित किया
पास की पंचायत चिकलिया के प्रथम नागरिक सरपंच दिलीप भाई डामोर ने भी टिका लगवाकर ग्रामीण को टिके के लिए प्रेरित किया
इसी तरह ग्राम दौलतपुरा पंचायत की सरपंच ने भी टिका लगाकर ग्रामीणों को प्रेरित किया
रूपगढ़ पंचायत के प्रथम नागरिक सरपंच राकेश डामोर द्वारा टिका लगवाकर लोगो से अपील की टीका लगवाने की
निश्चित ही ग्राम के प्रथम नागरिक व जिम्मेदार #जनप्रतिनिधियों के टीके लगवाने से ग्रामीण लोगो में जागरूकता आएगी व लोग प्रेरित होकर टिका लगवाएंगे
सभी से अनुरोध टिका जरूर लगवाए। हम सुरक्षित तो गांव सुरक्षित ।