
भारतीय टीम के लिए इस बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह बेहद कठिन है। भारतीय टीम अभी अंकतालिका में चौथे नंबर पर हैं. फाइनल में पहुंचने के लिए उसे बचे 6 में से 5 मुकाबले जीतने होंगे। टीम को बांग्लादेश से 2 मैचों की सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया से घरेलू धरती पर फरवरी-मार्च में 4 मैचों की सीरीज खेलनी होगी।
अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम शीर्ष पर है उसके 75 फीसदी अंक हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब तक 8 मैच में जीत मिली है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं तीन मैच बराबरी पर रहे। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम 60 फीसदी अंक के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है। उसने 6 मैच जीते हैं जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी। मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम इसे जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी।
श्रीलंकाई टीम 53.33 फीसदी अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। उसने 5 मैच जीते हैं जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मुकाबला बराबरी पर रहा। दूसरी ओर टीम इंडिया 52.08 फीसदी अंक के साथ चौथे नंबर पर है। उसने 6 मैच जीते हैं जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दो मुकाबले बराबरी पर रहे। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में हराकर अंकतालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई है जबकि पाक की टीम छठे नंबर पर है। है.
इंग्लैंड की टीम ने अब तक 9 मैच जीते 8 हारे जबकि 4 मुकाबले ड्रॉ रहे और वह खिताबी दौड़ से बाहर हो गयी है। उसके 44.44 फीसदी अंक हैं।पाकिस्तान की टीम 42.42 फीसदी अंक के साथ छठे स्थान पर है। वहीं गत सत्र की विजेता न्यूजीलैंड की टीम अभी 8वें स्थान पर है