मथुरा – अमर उजाला फाउंडेशन व बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे महा जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज सड़क सुरक्षा 2022 महाअभियान के अंतर्गत आज दीक्षित इंश्योरेंस फिनकॉर्प मथुरा में वाहन स्वामियों को लिए एक जागरूकता कैंप आयोजित किया गया | कैंप में अतिथि के रूप में यातायात पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार रहे शामिल | इस जागरूकता कैंप के माध्यम से लोगों से अनुरोध किया गया कि जब भी वह सड़क पर वाहन के साथ चलें तो यातायात नियमों के पालन करें जिससे सड़क दुर्घटना कम हो सके संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारे देश में हर साल दो लाख लोग सड़क हादसों में मर जाते हैं ऐसा किसी के साथ ना हो उसके लिए पिछले 11 वर्षों से लोगों को सड़क हादसों से जागरूक कर रहे हैं उसके लिए लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहे हैं आज उसी के अंतर्गत यह कैंप का आयोजन किया गया है इस कैंप के माध्यम से जब भी हो टू व्हीलर चलाएं तो हेलमेट का इस्तेमाल करें और फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें जिससे लोगों की सड़क हादसों में जान नहीं जाए अतिथि के रूप में कैंप में शामिल यातायात पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार ने कहा सड़क हादसों में ज्यादातर लोगों की जाने यातायात नियमों का पालन न करने से होती है इसलिए जब भी सड़क पर बहन के साथ चले तो यातायात नियमों का पालन करें | जागरूकता कैंप में निदेशक नरेंद्र दीक्षित, मनोज कुमार, दीपक वर्मा, संजीव कुमार,हेमंत अग्रवाल आदि मुख्य रूप रहे शामिल | फोटो परिचय : वाहन चालकों को जागरूकत करते हुए संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित, यातायात पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार