भाजपा शासित मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा प्रजापति समाज के शिल्पकारों द्वारा निर्मित मिट्टी उत्पादों पर टेक्स छुट देने के जारी आदेश पर सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ बी एल प्रजापति उज्जैन ने कहा कि- *माटीकला बोर्ड के माध्यम से प्रजापति (कुम्हार) समाज के शिल्पकारों की कला से निर्मित मिट्टी के दीपक , खिलौने सहित अन्य उत्पादों के विक्रय हेतु नगरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों में माटीकला शिल्पकार को उत्पाद बेचने हेतु स्थान उपलब्ध कराने व उनसे किसी प्रकार का शुल्क (टेक्स) नहीं लिए जाने के लिए *माटीकला बोर्ड मध्यप्रदेश* के द्वारा *संपूर्ण मध्यप्रदेश के लिए एक समान आदेश जारी किया गया है* ,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेशानुसार माटीकला बोर्ड द्वारा जारी आदेश से *संपूर्ण माटी शिल्पकार प्रजापति (कुम्हार) समाज* मैं हर्ष व्याप्त है
समाजजनों द्वारा शिवराज सिंह चौहान सरकार के इस फैसले की मुक्तकंठ से प्रशंसा की जा रही है
मध्यप्रदेश के प्रजापति समाज के लिए संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान से आग्रह है कि विगत कई वर्षों से रिक्त पड़े *माटीकला बोर्ड* में समाज के लोगों की नियुक्ति करके *माटीकला बोर्ड* में प्रजापति समाज के सदस्यों को नामित करके संपूर्ण में प्रजापति समाज के लिए *दीपावली की खुशियों* को दौगुना करने का ऐतिहासिक फैसला किया जाए ।
ऐसा करने से संपूर्ण प्रजापति समाज का मध्यप्रदेश पर विश्वास प्रगाढ़ होगा