पीएम के ड्रीम संकल्पों में हरदा को अव्वल नंबर पर लाना हमारा संयुक्त प्रयास……………
वृक्ष लगाकर ही वृक्षारोपण कार्यक्रम की इतिश्री मानना गलत……….
वृक्ष को रोपित कर उसे बच्चे जैसा पालन पोषण करके ही पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है…….
_संदीप पटेल
हरदा/भोपाल।जिला ओलंपिक संघ हरदा एवं कमल स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष एवं युवा तुर्क नेता संदीप पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूर दृष्टा व्यक्ति हैं। जल को लेकर तीसरे विश्व युद्ध की आशंकाओं को भापते हुए उन्होंने संकल्प लिया है कि देश के हर घर जल और खेत में पानी की समुचित व्यवस्था करनी है। इसलिए उन्होंने पूरे देश में नल जल योजना प्रारंभ की है। जिससे हर व्यक्ति के घर जल और हर खेत में पानी की व्यवस्था होगी। प्रधानमंत्री की इस महत्वकांक्षी योजना में हम सबको मिलकर हरदा जिले को अव्वल बनाना है। हरदा जिले के ग्राम गोदागांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम में युवा तुर्क नेता संदीप पटेल ने मुख्यअतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि देश में नल जल योजना के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ओर ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना है। इस योजना के अंतर्गत हरदा जिले के हर गरीब को इस योजना का लाभ दिलाते हुए उसके परिवार को लाभ दिलाने का संकल्प भी पूरा करना है। हरदा जिले में एक भी गरीब परिवार इस योजना के अंतर्गत छूटना नहीं चाहिए । ऐसा हम सबको मिलकर प्रयास करना है।
जिले में चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि पूरे हरदा जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम चल रहा है। जिसकी शुरुआत भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के नेतृत्व में हरदा जिले से शुरू हुई थी। आज मैं फिर यहां आया हूं। एक बात मैं आपसे कहना चाहता हूं कि वृक्षारोपण कार्यक्रम करके हम इसे इतिश्री ना माने।जैसे घर में बच्चे का लालन-पालन बचपन से लेकर युवावस्था तक होता है। वैसा ही हम सब को वृक्ष लगाकर करना है। ताकि आने वाली पीढ़ियां स्वच्छ पर्यावरण का लाभ ले सके। पटेल ने कहा कि जिले के गांव से लेकर जनपद और जनपद से लेकर जिला मुख्यालय तक सड़कों का जाल बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सर्वे का काम पूरा हो गया है। शासन स्तर से अनुमति मिलना बाकी है। वह भी जल्दी मिल जाएगी और पूरे जिले की सड़क कनेक्टिविटी के काम शीघ्र शुरू हो जाएंगे।