बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों देश भर के नेताओं से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की। मीटिंग के बारे में बहुत ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन जिस तरह का घटनाक्रम दिख रहा है, उससे ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी विपक्षी एकता की कवायद से दूर ही रहने वाली है। अरविंद केजरीवाल दरअसल नैरेटिव वॉर में भाजपा को घेरना चाहते हैं। यही वजह है कि वह लगातार भाजपा के गुजरात मॉडल पर सवाल उठा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किए बिना अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ ने भाजपा पर अटैक किया है। यही वजह है कि हिमाचल से ज्यादा वह गुजरात में सक्रिय हैं ताकि भाजपा के पुराने गढ़ में उसे नुकसान पहुंचाया जाए। इसके अलावा दिल्ली में भी एलजी से लेकर भाजपा तक पर आम आदमी पार्टी के नेता सीधे हमले कर रहे हैं।