कोरबा l कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढिटोरी में देश आजादी के 75वे वर्ष को अमृतकाल के रूप में मनाते हुए आंगनबाड़ी व प्राथमिक शाला ढिटोरी में अध्यनरत बच्चों को स्टेशनरी वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ हुई, तत्पश्चात प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले 59 बच्चों को ज्योति राठौर सहायक प्राध्यापक रसायन, शासकीय ई वी पी जी महाविद्यालय के सौजन्य से प्रत्येक बच्चे को कॉपी, पेन, पेंसिल, रबड़, कटर का वितरण किया गया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले 15 बच्चों को भी चार्ट पहाड़ा, कॉपी, पेन वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बुढ़ियापाली सरपंच हेम सिंह कंवर, प्रधान पाठक हेतराम मनहर, शिक्षक कमल सिंह कंवर, शिक्षिका श्रीमती शकुंतला बंजारे,आंगनबाड़ी स्टाफ, जगेश्वर यादव व समस्त पंचगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा समूह सहित समस्त ग्रामीणों का भी योगदान रहा।