भोपाल । भोपाल नगर निगम की एमआईसी का गठन 16 अगस्त को होना था। केंद्रीय नेताओं, राज्य के नेताओं और महापौर के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण एमआईसी की घोषणा नहीं हो सकी। नियमानुसार 16 अगस्त को एमआईसी का गठन हो जाना चाहिए था।
नियमानुसार एमआईसी के गठन का अधिकार महापौर का होता है। भोपाल में तीन एंजिन की सरकार है। केंद्र में भाजपा,राज्य में भाजपा और नगर निगम का महापौर भी भाजपा का है। शहर सरकार में केंद्रीय नेताओं,राज्य के नेताओं ओर विधायकों के आपसी विवाद के चलते एमआईसी घोषित नहीं हो पाई।
महापौर मालती राय ने कहा जल्द ही एमआईसी के सदस्यों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। बारिश के कारण शहर की हालत अस्त-व्यस्त है। चारों और पानी भरा हुआ है। इसके बाद भी एमआईसी का गठन नहीं होना, चिंता का विषय है।
Related Stories
December 22, 2024