कोरबा l कोरबा नगर निगम में बदतर सड़क, धूल प्रदूषण का आरोप लगाते हुए उससे निजात दिलाने भाजपा पार्षद दल, भाजपा कोसाबाडी मंडल के द्वारा एक अनोखा प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं द्वारा सुभाष चौक से घंटाघर तक सभी दुकानों में जाकर भीख मांगी गयी और उस राशि को महापौर को सौंपकर कोरबा की सड़को को तत्काल ठीक करवाने की मांग की। कुल 2620 रुपए की राशि जनता द्वारा प्राप्त कर उसे महापौर को सौंपने कोरबा जिला नगर निगम नेता प्रतिपक्ष सहित पार्षद एवं भाजपाई नगर निगम साकेत भवन पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा निगम मुख्य द्वार पर तालाबंदी की गयी थी। जहां पर पुलिस एवं कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की के बाद भाजपा कार्यकर्ता साकेत भवन के अंदर पहुंचे, और उन्होंने महापौर के खिलाफ नारेबाजी की, साथ ही इकट्ठा की गई राशि को महापौर कमरे में जाने वाले रास्ते पर कैमरे की निगरानी में रख दिया।
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि निहारिका बुधवारी मुख्य मार्ग में 2 महीने पहले ही डामरीकरण किया गया था किंतु बरसात होते ही सड़क पूरी तरह से उखड़ने लगी है, पूरी गिट्टी सड़क से उखड़ कर बाहर आ गई है, गिट्टी बाहर आने से पहले की बनी सड़क साफ नजर आने लगी है खस्ताहाल सड़कों के कारण आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लगातार दुर्घटना का भय बना रहता है, प्रदेश एवं निगम में कांग्रेस की सत्ता है, दोनों स्थान पर कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी कोरबा में सड़को की स्थिति बदतर है।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, पार्षद ऋतु चौरसिया, कमला बरेठ, उर्वशी सुजीत राठौर, धनश्री अजय साहू, नारायण दास महंत, निखिल शर्मा, अजय गौड़, सुकुंदी यादव, नर्मदा प्रसाद लहरे, द्रौपति वर्मा, गोलू पांडे, ज्योति वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष राजेश सोनी, चंदन सिंह, राजेश राठौर, पुनीराम साहू, पंकज देवांगन, ललेश दुबे, रविन्द्र सोन, सुमित तिवारी, रितेश साहू, मदन साहू, हरेराम साहू, बद्री अग्रवाल, सूर्यदीप कुर्रे, अमन अग्रवाल, प्रीति स्वर्णकार, राहुल निर्मलकर, हिमांशु श्रीवास, अरसद, अंकुश मिश्रा, नितेश यादव सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related Stories
November 22, 2024
November 22, 2024