मुंगावली/माधव एक्सप्रेस
मुंगावली मल्हारगढ़ रोड स्थित ग्राम पंचायत ढिचरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर वर्ष की तरह ईश वर्ष भी बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नव निर्वाचित सरपंच महादेवी,अजय सिंह राजपूत द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिस के पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मा.वि. एवं प्रा.वि.के बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसके बाद ग्राम की पाँच वरिष्ट महिलाओं एवं पाँच वरिषट पुरुषों को पुष्प भेंट कर सरपंच महोदया द्वारा सम्मानित किया गयाग्राम के मुख्यमार्गों से तिरंगा रैली को निकाला गया,जिसमें भारत माता के रूप में सजी धजी बालिकाओं का जगह जगह पुष्प वर्षा एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया रैली डोल बाजों के साथी निकाली गई जिसमें बच्चे,महिला एवं पुरुष सभी ने भाग लिया ग्राम पंचायत के सचिव,सहायक सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ये सभी उपस्थित रहे।कार्यक्रम पश्चात सभी बच्चों एवं ग्रामीणों को मिष्ठान बूंदी वितरण किया गया।