भिलाई । देश की आजादी के 75 साल होने पर देश को आजादी दिलाने वीर शहीदों की याद में कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र में 75 किलोमीटर की आजादी की गौरव यात्रा कर रही है। सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर पूरे प्रदेश भर में आजादी की गौरव यात्रा निकाली जा रही है।
इसी कड़ी में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल के नेतृत्व में सेक्टर 5 में आजादी की गौरव यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरूआत सेक्टर 5 से की गई। इसके बाद यात्रा करते हुए भारत माता के जय जयकार के साथ ही वीर शहीदों को याद करते हुए यात्रा सेक्टर 5 के हर गली मोहल्ले से होते हुए सेक्टर 6 पहुंची।
गालिब मेमोरियल स्कूल और सीजीवीवीएम कॉलेज स्टाफ ने किया तिरंगा यात्रा का स्वागत
आजादी की गौरव यात्रा के सेक्टर 6 पहुंचने पर छ.ग.वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय की एचओडी श्रीमती पूनम पटेल, प्राचार्य श्रीमती जसबीर कौर, गालिब मेमोरियल स्कूल की प्राचार्य सुश्री गुणा लक्ष्मी, प्राध्यापक संजय सिह, सूरज सर, शाजिया फिरदौस, शमशीर सिवानी, विक्रम पाठक,गालिब मेमोरियल स्कूल की शिक्षिका श्रीमती रेणू सिंह, श्रीमती पूनम सिंह सहित सीजीवीवीएम कॉलेज एवं गालिब मेमोरियल स्कूल के सभी प्राध्यापक एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया।
इसके पश्चात यह यात्रा हुडको पहुंची, जहां यात्रा का समापन किया गया। भारत माता की प्रतिमा के साथ डीजे की धुन में देश भक्त गीत गातों के साथ कांग्रेसियों ने हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा निकाली। इसमें मुख्य रूप से विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, सभापति बंटी गिरवर साहू, आशीष शुल्क महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, एमआईसी सदस्य आदित्य सिंह, लोकनिर्माण विभाग प्रभारी एकांश बंछोर, सुमित पवार, राजेश चौधरी, अफरोज खान, सुरेश वर्मा, पार्षद नोमिन साहू, संगीता सिंग,सेक्टर 6 वार्ड 61 के पार्षद सेवन ठाकुर, पूर्व पार्षद एवं पूर्व एमआईसी मेंबर सूर्यकांत सिन्हा सहित हजारों कांग्रेसी शामिल रहे।
Related Stories
November 22, 2024
November 22, 2024