कोरबा l कोरबा में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को जेसीआई कोरबा सेंट्रल राष्ट्र ध्वज गौरव यात्रा निकालेगी। यह यात्रा शहर के सप्तदेव मंदिर से शुरू होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह होंगे। तिलक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जेसीआई कोरबा सेंट्रल के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल व सचिव प्रियम अग्रवाल ने यह जानकारी दी। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि दोपहर 3 बजे से यह गौरव यात्रा 500 मीटर के तिरंगे के साथ निकाली जाएगी। पुराना बस स्टैंड, गांधी चौक, अग्रसेन चौक, रेलवे क्रॉसिंग, पॉवर हाऊस रोड होते हुए टी.पी. नगर स्थित पॉम मॉल के पास यात्रा समाप्त की जाएगी। करीब 3 हजार लोगों के साथ इस पदयात्रा में देशभक्ति की झांकिया भी देखने को मिलेगी। जेसीआई कोरबा सेंट्रल के अलावा जेसीआई की अन्य संस्था भी राष्ट्रध्वज गौरव यात्रा में शामिल होगी। उनकी यह समाजसेवी संस्था 27 वर्षों से समय-समय पर लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रही है।
