हाउसिंग बोर्ड बना भ्रष्टाचार का महा ऑफिस- मंगेश श्रीवास्तव
भूमाफियाओं एवं एमपी हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आम नागरिक परेशान है।
यह बात आगर रोड़ स्थित एमपी हाउसिंग बोर्ड निर्मित इंदिरा नगर रहवासी मंगेश श्रीवास्तव ने कही। हाउसिंग बोर्ड में कई महीनों से नहीं 5-10 साल से एक ही जगह वहां के बाबू एवं उनके उपर के इंजीनियर एवं जो बाबू उनकी पोस्ट के लायक भी नहीं है उस पोस्ट पर बैठकर नामांतरण के नाम पर, फ्री होल्ड, लीज के नाम पर और कोई आपत्ति है, नामांतरण पर भी पैसे लेकर यह बाबू उसका नामांतरण कर देते हैं आपत्ति को दरकिनार कर। आपत्ति करने वाला बेचारा आम नागरिक की कोई सुनवाई एमपी हाउसिंग बोर्ड के द्वारा नहीं की जाती है। वहीं ऑफिस में बैठे बाबू पैसे लेकर अपनी मनमानी से उनका नामांतरण हो जाता है और आपत्ति करने वाला व्यक्ति बेचारा कुछ नहीं कर पाता। भूमाफियाओं एवं एमपी हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आम नागरिक परेशान है। मंगेश श्रीवास्तव ने वहां बैठे बाबूओं को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है। एक ही जगह कई वर्ष से बैठे ऐसे बाबूओं को जल्द हटाकर आम जनता को राहत दिलाई जाए।