हाजीपुर। -(चंदन चौबे) वैशाली एसपी श्री मनीष द्वारा चलाया गया विशेष छापेमारी अभियान में 155 गिरफ्तार,4 हथियार ओर 9 जिंदा कारतूस भी बरामद, कई मामलों का हुआ उदभेदन।वर्षो से फरार चल रहे कई बदमाश भी गिरफ्तार। वैशाली एसपी श्री मनीष ने बताया पिछले एक सप्ताह के अंदर चलाया गया विशेष छापेमारी अभियान में यह उपलब्धि पुलिस को मिली है। हत्या,लूट, चोरी,डकैती,ओर छिनतई मामले के कई आरोपी भी हुआ गिरफ्तार।
वैशाली एसपी श्री मनीष ने बताया, मद्यनिषेद्य मामले में वैशाली पुलिस ने जबर्दस्त कारबाई की है। जिले के थाने में कुल 43 मामला दर्ज किया गया है। 58 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।,23 वाहन को जब्त किया गया है। ओर 15 देशी शराब भट्ठी को नष्ट किया गया है। हजारों लीटर देशी ओर विदेशी शराब भी जब्त किया गया है।यह कारवाई पिछले एक सप्ताह के अंदर किया गया है। एसपी ने बताया अच्छे काम करने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जायेगा।
Related Stories
December 22, 2024