वैशाखी (चंदन चौबे )- स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारी संगठन की ओर से मनुआपुल रतवल सड़क के अधूरा सड़क निर्माण कार्य को अविलंब पूरा करने की मांग को लेकर नवलपूर स्वतंत्रता सेनानी पार्क परिसर में एक दिवसीय भूखहड़ताल किया गया, इसके पूर्व इसी पार्क में एक दिवसीय धरना भी दिया गया था, इस सड़क का निर्माण कार्य चार वर्ष पूर्व शुरु किया गया लेकिन आज तक यह सड़क बन नहीं सका जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है, अभी दर्जनों लोग इस सड़क पर अपनी जान गवा चुके हैं, लेकिन उनकी सुधी लेने वाला कोई नहीं है,
इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने से लोगों में असंतोष बढता जा रहा है, इस क्षेत्र से भाजपा के विधायक, जदयू के सांसद, भाजपा के राज्यसभा सदस्य के होने के बाद भी इस क्षेत्र की लाइफ लाइन कही जाने वाली इस सड़क का हालत बदल से बदतर होना सरकार के डफोरशंकी घोषणा का पोल खोल रहा है,
भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंचे भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को नफरत फैलने के सिवा जनता के दुख दर्द को जानने का फुर्सत नहीं है, इस क्षेत्र के लोग सड़क के अभाव में आदिमानव का जीवन जीनेके लिए मजबूर है, भाकपा इस सड़क निर्माण आंदोलन का पूर्ण समर्थन करती है, यदि सड़क निर्माण का कार्य अविलंब शुरू कर पूरा नहीं किया गया तो आंदोलनकारी ग्रामीणों के साथ भाकपा मजबूती से खड़ा रह कर इस आंदोलन को मजबूत करते हुए सरकार का बखिया उधेडने का कार्य करेगी,
भूखहड़ताल में बैठे लोगों एवं कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगों को अनिल तिवारी, भाकपा अंचल सचिव एकबाल जी पाण्डेय, साधु सिंह, फरमान, मनोज कुशवाहा, नवीन राय, यशवंत राय, आदि ने संबोधित किया,
भूखहड़ताल के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं होने पर अनवरत सत्याग्रह आन्दोलन करने की घोषणा की गई और इसके बाद प्रखण्ड कार्यालय में घरना, देने का निर्णय लिया गया
Related Stories
December 22, 2024