ललितपुर
राजकीय इंटर कॉलेज़ ललितपुर में बुंदेलखंड की कला चितेरी कला पर कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी महोदय के अध्यक्षता मे आयोजित किया गया जिसमे बेसिक शिक्षा विभाग के छोटे छोटे बच्चों ने प्रतिभाग किया । बुंदेखण्ड की इस लोक कला को व्यापक रूप देने मे बेशिक विभाग से खंड शिक्षा अधिकारी नरेश रावत ने अपने शिक्षक उर्वशी साहू , अनुराधा मोदी , कप्तान सिंह राजपूत , सुमित विश्कर्मा के साथ कार्यक्रम मे सहयोग किया । टीम मिशन बेटियाँ की ओर से कला गुरु संजय भार्गव (शर्मा) , कला गुरु एवं कार्टूनिष्ट राजू शुक्ला जी ने प्रतिभाग कर रहे बच्चों शिक्षको को चितेरी कला से अवगत कराया एवं कला बनाने मे अपना अमूल्य योगदान किया । बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उर्वशी साहू , अनुराधा मोदी , कप्तान सिंह राजपूत , सुमित विश्वकर्मा बोर्ड पर चितेरी कला की नोरता और राइ के ऊपर बेहतरीन चित्र बनाएं जिनको कार्यशाला मे आये अतिथियों ने भूरी भूरी प्रसन्ता की । कार्यक्रम मे राजू शुक्ला , संजय श्रीवास्तव , संजय शर्मा , डोली नायक , एड. पुष्पेंद्र सिंह चौहान , गिरीश साहू , स्वस्ति सरावगी , रुद्रिका सरावगी , डोली राजा , आराध्या सिंह , समृद्धि नायक , दुर्गा रानी , मानसी राजा , राशिका साहू , कुमकुम , विमांशा साहू , गार्गी साहू , अंशिका शर्मा , वृद्धि नायक , शिखा विश्वकर्मा , अंकित , नैतिंक दत्त एवं अनेकों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । संजय भार्गव ने सभी को सम्बोधित अतिथियों को चितेरी कला की विधा से अवगत कराया ।