किसी भी सार्वजनिक जगह व नालियों में जानवर का खून नहीं डाले।
उज्जैन। आज ईद के त्यौहार पर मुस्लिम भाई ऐसे कोई भी मूक पशुओं की कुर्बानी न दें जो दूसरे धर्म के लिए पूजनीय हों साथ ही कानूनन प्रतिबंधित हो और स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए किसी भी सार्वजनिक जगह व नालियों में जानवर का खून नहीं डाले।
यह बात भारत तिब्बत सामान्य संघ के नगर जिला मंत्री मंगेश श्रीवास्तव ने कही। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि हम सब मिलकर एक अच्छी और नई शुरूआत करेंगे कि एक दूसरे के धर्म की इज्जत करें वहीं भाईचारे की एक मिसाल दें। उंट, पाड़े जैसे अन्य पशु जिनकी कुर्बानी कानूनन प्रतिबंधित है उनकी कुर्बानी न दें। वहीं बीमार पशुओं की कुर्बानी भी न दें जिससे किसी प्रकार की कोई बीमारी न फैले। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी भी ऐसे ही बीमार जानवर के खाने के कारण फैली थी, ऐसी दशा में सभी हर्षोल्लास से स्वस्थ वातावरण में ईद का यह पर्व मनाएं।