डॉ. रीना रवि मालपानी (कवयित्री एवं लेखिका)
विश्व योग दिवस देता है उत्तम स्वास्थ्य को प्रधानता।
जीवन में महत्वपूर्ण है उत्तम स्वास्थ्य की सुंदरता॥
योग से रख सकते है अच्छे जीवन की नींव।
उत्तम स्वास्थ्य से होता है मधुर जीवन का कलरव॥
विश्व योग दिवस की है पुकार।
सबका उत्तम स्वास्थ्य हो यह लक्ष्य करें साकार॥
विश्व योग दिवस से स्वयं को जोड़े इस ज्ञान से।
अनेकों रोगों में सुधार होता इस अनुपम विज्ञान से॥
दूषित जीवनशैली देती अनेक रोग हर पल।
योग से हमें मिलता एक सुरक्षित कल॥
योग के छोटे-छोटे प्रयासों से मिलता स्वस्थ्य शरीर।
उत्तम स्वास्थ्य वाला ही है दुनिया में सबसे अमीर॥
योग तो है प्राचीन परम्परा की अमूल्य निधि।
ऋषियों ने बताई है इसकी सरलतम विधि॥
एकाग्रता बढ़ाने में भी है योग सहायक।
प्रकृति के साथ सामंजस्य का यह है नियामक॥
जलवायु परिवर्तन में देता है यह शारीरिक शक्ति।
योग के द्वारा करें आत्मिक शांति की भक्ति॥
शारीरिक और मानसिक साम्यता का यह है जनक।
उत्तम स्वास्थ्य की पूँजी तो है जीवन में कनक॥
डॉ. रीना करती इस दिन सभी जनमानस से आह्वान।
उत्तम स्वास्थ्य की पूँजी से बनाए अपने देश को महान॥