29 मार्च को प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के साढ़े पांच लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिवनी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मध्य प्रदेश के MYGOV (MP MYGov) ने अपने ऑफिशियल Koo सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी दी है |
इसी के साथ साथ मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की थी और कार्यक्रम को यादगार बनाने के निर्देश भी दिए थे ।
बैठक में उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक को अपना आवास मिल जाना, उसके जीवन में विशेष उल्लास का क्षण होता है। मध्य प्रदेश में योजना के अच्छे क्रियान्वयन से जो प्रभाव अन्य राज्यों के समक्ष उत्पन्न किया है, उसे कायम रखना है। कलेक्टरों को उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के हितग्राही योजना का लाभ ले रहे हैं, इस नाते जहां गृह प्रवेश होना है, वहां दीप जलाएं और रंगोली बनाएं। गांवों में सरपंच, बुजुर्ग या प्रतिष्ठित व्यक्ति को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करें।
चायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 हजार 298 ग्राम पंचायतों में नए आवासों का निर्माण हुआ है। सभी 22 हजार 710 पंचायतों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होंगे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव जनसंपर्क विभाग राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।