मध्य प्रदेश आर्ट फेस्टिवल 2026 :कलास्तंभ का कला, संस्कृति एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति का समन्वित राष्ट्रीय मंच
इंदौर। भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, कलात्मक विविधता तथा रचनात्मक प्रतिभाओं के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन के उद्देश्य से आयोजित होने वाले “मध्य प्रदेश आर्ट फेस्टिवल 2026” के ऑफिशियल पोस्टर का भव्य विमोचन इंदौर के प्रसिद्ध खजराना श्री गणेश मंदिर में विधिवत पूजन-अर्चन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर 50 से अधिक वरिष्ठ एवं युवा कलाकारों ने सामूहिक रूप से भगवान श्री गणेश के श्रीचरणों में पूजा कर महोत्सव की सफलता की मंगलकामना की।
मध्य प्रदेश आर्ट फेस्टिवल 2026 (MPAF 4.0) का आयोजन 24, 25 एवं 26 जनवरी 2026 को इंदौर के ऐतिहासिक गांधी हॉल में किया जाएगा। यह त्रिदिवसीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव कला स्तंभ द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसके निदेशक पुष्कर सोनी एवं संस्थापक सपना कठफर हैं। आयोजन में देशभर से कलाकारों, रचनाकारों, शिल्पकारों, डिजाइनर्स, वास्तुविदों एवं कला प्रेमियों की सहभागिता रहेगी। महोत्सव में दस हजार से अधिक कलाकारों एवं दर्शकों के शामिल होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश आर्ट फेस्टिवल 2026 का शुभारंभ बसंतोत्सव के पावन वातावरण में माँ सरस्वती जी के पूजन एवं आशीर्वाद के साथ किया जाएगा। यह बसंतोत्सव कला को साधना और सृजन से जोड़ने वाला एक विशिष्ट सांस्कृतिक अनुभव होगा।
दिनांक: 24 जनवरी 2026, स्थान: गांधी हॉल, इंदौर
महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश की सबसे बड़ी कला प्रदर्शनी, लोक एवं समकालीन संगीत प्रस्तुतियाँ, फैशन शो, काव्य पाठ, लाइव बैंड परफॉर्मेंस, आर्ट मार्केट, हस्तशिल्प प्रदर्शनी तथा पारंपरिक एवं आधुनिक व्यंजनों के फूड स्टॉल्स प्रमुख आकर्षण रहेंगे।
महोत्सव में भारतीय शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिताएँ (कथक, भरतनाट्यम एवं ओडिसी), लोकगीत प्रस्तुतियाँ, कला कार्यशालाएँ, पॉटरी, रंगोली, मेहंदी एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। चयनित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को ₹11,000/- का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
मध्य प्रदेश आर्ट फेस्टिवल 2026” का उद्देश्य सांस्कृतिक संवाद को सुदृढ़ करना, युवा एवं उभरती प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना तथा भारतीय कला एवं संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रचार को व्यापक स्तर पर सशक्त बनाना है।
