सिरोंज 12 जनवरी 2026 , मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विनोद सेन के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल अनुविभागीय अधिकारी सिरोंज से मिलकर ज्ञापन सौंपा में कहा कि सिरोंज से ग्राम देवपुर नगर से लगभग 13 किलोमीटर पर आरोन रोड़ पर स्थित है यहा पर भगवान विश्वनाथ का प्राचीन मंदिर है मंदिर पर प्रतिवर्ष मकर संक्ातिं के पर्व पर मेले का आयोजन किया जाता है उक्त मेले में सिरोंज नगर एवं आसपास के ग्रामीण जन एवं धर्म प्रेमीबंधु एवं माताऐ बहने भगवान विश्वनाथ के दर्शन करने देवपुर आते है जिनकी सख्या हजारो में है
,यह कि ग्राम देवपुर तथा नगर सिरोंज के वीच शासन द्वारा टोलटेक्स नाका वनाया गया है जिसपर प्रत्येक बाहन पर निकाले जाने पर कर वसूला जाता है उक्त कर आने का एवं जाने का अलग-अलग वसूला जाता है यदि उक्त टोलटेक्स मेले के समय पर दिनांक 14-01-2026 एवं 15-01-2026 को वसूला जाता है तो धर्मप्रेमियो को अनावश्यक व्यय भार होगा पूर्व वर्षों में भी उक्त टोलटेक्स पर संकाति मेले के समय कर माफ किया गया था जो की पूर्व में भी किया गया था मकर संकाति मेले को दृष्टिगत रखते हुये पूर्व वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 14-01-2026 एवं 15-01-2026 को टोलटेक्स नाका आरोन रोड़ सिरोंज के वाहनो को जनहित में आने जाने के लिये मुक्त टोल टेक्स किया जाऐ प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसर खांन ,अवध नारायण श्रीवास्तव एंड. असलम सिद्धिकी एंड. , कमल सिंह यादव,जोगेंद्र जोशी एंड., सादिक कुरैशी, डां. सुब्हान गौरी , मुस्तक गौरी सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।
