मांडव( से विजेंद्र पाल )आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं प्रेरणादायक विचारों के वाचन से की गई। इसके पश्चात योग शिक्षक द्वारा विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया गया। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास में भाग लिया।
विद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, उनके विचारों तथा योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से योग को दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
