इंदौर 10 जनवरी 2026, सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर में नव आरक्षक बैच संख्या 208 और 209 के कुल 407 नव आरक्षको की शपथ परेड का आयोजन किया गया। परेड के मुख्य अतिथि श्री तेजिंदर पाल सिंह सिद्ध, महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल इंदौर रहे। परेड कमांडर तौशीफ आलम एवं सभी नव आरक्षको ने मुख्य अतिथि के समक्ष राष्ट्रीय ध्वज को साक्षी मानकर देश के संविधान के प्रति एकता, अखंडता एवं सम्प्रभुता को बनाये रखने की शपथ ली। शपथ परेड के उपरान्त नव आरक्षको द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें मास पीटी एवं बिहू मुख्य रहे।
2. 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के दौरान नव आरक्षको को विभिन्न हथियारों, ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मैप रिडिंग, युद्ध कौशल, निशानेबाजी, सीमा की निगरानी, आतंकवाद एवं उग्रवादियों से लडने की कला इत्यादि का गहन प्रशिक्षण दिया गया। इनके व्यक्तित्व को सँवारने एवं चरित्र निर्माण को विकसित करने हेतु दिए गए विशेष प्रशिक्षण के फलस्वरूप इन नव आरक्षको को देश की विभिन्न सीमाओं एवं आन्तरिक सुरक्षा का दायित्व निभाने के लिए तैनात किया जाएगा।
3. प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निम्नलिखित नव आरक्षको को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें बधाई दिया गया:-
बैच क्रमांक-208
– ओवरऑल प्रथम- नवआरक्षक अदित्य महाजन
– ओवरऑल द्वितीय- नवआरक्षक धंजीत कृमार
– शारीरिक दक्षता में श्रेष्ठ- नवआरक्षक पंकज
– सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज – नव आरक्षक राजन कुमार
– कवायद /डिल में श्रेष्ठ- नवआरक्षक के. जमातिया
बैच क्रमांक-209
– ओवरऑल प्रथम – नवआरक्षक दीपक महतो
– ओवरऑल द्वितीय – नवआरक्षक प्रीतम ढाली
– शारीरिक दक्षता में श्रेष्ठ – नवआरक्षक बिक्रम ओराव
– सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज नवआरक्षक- फरदीन खान
– कवायद / डिल में श्रेष्ठ- नवआरक्षक कृष्णा बहादुर लिम्बू
5. उपरोक्त बैच का शपथ परेड, संस्थान में बड़े हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ ।
