oplus_2
निप्र, रतलाम मध्यप्रदेश सरकार राज्य मंत्री सफ़ाई कर्मचारी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रताप करोसिया रतलाम ज़िले में पधारें, जहां जावरा नगर पालिका परिषद में बैठक लेकर करोसिया ने जावरा नगर पालिका सीएमओ राहुल शर्मा को दैनिक वेतन सफ़ाई कर्मचारियों कि मासिक पेमेंट समय पर बांटने वहीं रिक्त पदों तथा जिन सफ़ाई कर्मचारियों के रिटायरमेंट के पद रिक्त हैं उन पर आवश्यकता अनुरूप सफ़ाई कर्मचारी नियुक्त करने कि बात कहीं गईं वहीं रतलाम ज़िला कलेक्टर में दिए निर्देश कि बात पर करोसिया कहने लगे कि मातृशक्ति सफ़ाई कर्मचारी सुबह पांच बजे से उपस्थिति को लेकर पांच सात किलोमीटर पैदल जाकर जब कार्य करें और उपस्थित को लेकर लिंक फेल होने या फेस स्कैन न होने से बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं आए तो कर्मचारी जिसने कार्य किया हो उसे गैर हाज़िर नहीं माना जाए । जावरा नगर पालिका अध्यक्ष अनम कड़पा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यूसुफ़ कड़पा, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा , विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह भाटी पार्षद प्रतिनिधि , पार्षद प्रतिनिधि दशरथ धाकड़ , राज्य सफ़ाई कर्मचारी मोर्चा रतलाम ज़िला अध्यक्ष मोहित तोमर, जावरा ब्लॉक अध्यक्ष किशोर कल्याणे, उपाध्यक्ष कार्तिक कल्याणे, महामंत्री तुलसीराम पंवार , तेजा शंकर मेहना , कोषाध्यक्ष निलेश कंडारे आदि द्वारा प्रदेश अध्यक्ष करोसिया का स्वागत वंदन पुष्प माला व शाल श्रीफल से किया गया।
