नेक्स्ट-जेन मशीनें और इलैक्ट्रिक एक्सकेवेटर पेश
टाटा हिताची का परिचय: टाटा हिताची भारत की सर्वप्रमुख कंस्ट्रक्शन मशीनरी कंपनियों में
एक और सबसे बड़ी हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर कम्पनी है जो टाटा मोटर्स और जापान की हिताची
कंस्ट्रक्शन मशीनरी (एचसीएम) का संयुक्त उद्यम है। एचसीएम से यह साझेदारी 1984 से है
और आज यह भारत का सबसे लंबी अवधि से चला आ रहा संयुक्त उद्यम है। कंपनी के
उत्पादन केंद्र धारवाड़ और खड़गपुर में हैं और पूरे देश में 275 से अधिक ग्राहक सेवा संपर्क केंद्र हैं।
बेंगलुरु 9 दिसंबर’25 – भारत की मशहूर कंस्ट्रक्शन मशीनरी
कम्पनियों में सुप्रतिष्ठित टाटा हिताची ने दक्षिण एशिया के
सबसे बड़े कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एग्जीबिशन एक्सकॉन 2025
में अपना आधिकारिक पवेलियन खोला। इसका थीम था
‘‘रिलायबल ऑरेंज’’।
टाटा हिताची के एक्सकॉन 2025 पवेलियन का उद्घाटन श्री
मासाफुमी सेनजाकी ने किया जो जापान में हिताची कंस्ट्रक्शन
मशीनरी के रिप्रेजेंटेटिव एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, प्रेसिडेंट और
एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और सीओओ हैं। उनका आगमन
इसलिए भी उल्लेखनीय है कि यह भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ
स्टोरी के लिए उनकी प्रतिबद्धता मजबूत होने का प्रमाण है।
साथ ही, टाटा हिताची के लिए 4 दशकों से ज्यादा समय से एचसीएम के समर्थन को दर्शाता है। इससे
हिताची कंस्ट्रक्शन मशीनरी जापान की ग्लोबल ग्रोथ स्ट्रैटेजी में भारत की बढ़ती भूमिका भी सामने
आई है।
‘‘रिलायबल ऑरेंज’’ – इस साल का थीम भरोसा, इनोवेशन और निरंतर दमदार परफॉर्मेंस को लेकर
टाटा हिताची के अटूट वादे को दर्शाता है। टाटा हिताची के इस वादे के पीछे भरोसे, इंजीनियरिंग
एक्सीलेंस और समर्पित ग्राहक सेवा की विरासत रही है।
रिलायबल ऑरेंज 120,000 से ज्यादा यूनिट के रूप में साकार है। ये हमारे सम्मानित ग्राहकों के साथ
कार्यरत हैं। इनके माध्यम से हमारे ग्राहक बेहतरीन ईंधन सक्षमता, ड्यूरेबिलिटी और बेहतरीन रीसेल
मशीनें और अटैचमेंट्स @ एक्सकॉन ’25
-इलैक्ट्रिक मशीनें: ईएक्स 210 एलसी इलैक्ट्रिक और
33ई इलैक्ट्रिक
-माइनिंग मशीनें: जैडएक्सिस 890, क्रशर बकेट, मिनी
एक्सकेवेटर ग्रैपल
-अटैचमेंट्स – सोलर पैनल लिफ्टर, क्रशर बकेट, स्मार्ट
एसएम 230 और मैग्नम सीरीज़ रॉक ब्रेकर, रिपर टूथ,
टिल्ट कपलर और मिनी एक्सकेवेटर ग्रैपल
डिस्प्ले – इक्विपमेंट की बड़ी रेंज में जैडएक्सिस 23
यू, 33ई इलैक्ट्रिक, जैडएक्सिस 33 यू, एनएक्स 50,
एनएक्स 80, शिनराय प्राइम, शिनराय प्रो, टीएल340एच
प्राइम, जैडडब्ल्यू 225, जैडएक्सिस 140 एच अल्ट्रा,
ईएक्स 210 इन्फ्रा, ईएक्स 210 एलसी इलैक्ट्रिक,
जैडएक्सिस 220 एलसी अल्ट्रा, ईएक्स 350 एलसी
प्राइम, जैडएक्सिस 370 एलसीएच अल्ट्रा, जैडएक्सिस
490 एच, जैडएक्सिस 890 इलैक्ट्रिक शामिल हैं।
साथ ही, उद्योग विशेष के कार्य और मशीनों की मांगें
पूरी करने के लिए कस्टमाइज़्ड अटैचमेंट की बड़ी रेंज
और जेनविन स्पेयर पार्ट्स सेक्शन भी था।
टेक्नोलॉजी की पेशकश:
अत्याधुनिक टेलीमैटिक्स सॉल्यूशन कॉनसाइट और
इनसाइट और ई-दोस्त डिजिटल प्लैटफॉर्म जो रियल-
टाइम संपर्क के साथ ग्राहकों और अन्य भागीदारों की
सभी जरूरतों को पूरा करते हैं।
वैल्यू का अभूतपूर्व अनुभव प्राप्त करते हैं। कंपनी 120,000 से ज्यादा मशीनें बेच चुकी हैं और यह
सफर जारी है। इस दौरान उत्कृष्ट इंजीनियरिंग और ग्राहकों के भरोसे की विरासत और मज़बूत हुई
है। टाटा हिताची अपने पोर्टफोलियो के तहत विभिन्न कैटेगरी में बेहतरीन ईंधन सक्षमता देने के लिए
मशहूर है। इससे ग्राहक की कार्य क्षमता, कार्य प्रदर्शन और सस्टेनेबिलिटी बढ़ती है। परिचालन के खर्च
में भी काफी कमी आती है।
श्री मासाफुमी सेनज़ाकी, रिप्रेजेंटेटिव एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, प्रेसिडेंट और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और
सीओओ, हिताची कंस्ट्रक्शन मशीनरी, जापान ने कहा, ‘‘आज भारत दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते
कंस्ट्रक्शन मार्केट में शामिल है और हम टाटा हिताची के सहयोग से विश्वस्तरीय मशीनरी और
भरोसेमंद सेवा देते हुए भारत के ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। एक्सकॉन 2025 में टाटा
हिताची का इनोवेशन पेश करने के साथ हमारा मकसद ग्राहकों को ज्यादा आउटपुट, कम ऑपरेटिंग
कॉस्ट और लंबे समय तक रिलायबल मशीनें देना है – ये इंजीनियरिंग एक्सीलेंस की हमारी साझा
फिलॉसफी की खास खूबियां रही हैं।’’
श्री संदीप सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर, टाटा हिताची ने कहा, ‘‘हमारा कार्य-दर्शन ग्राहक-प्रधान रहा है।
अपने कार्मिकों और कार्य प्रक्रियाओं के बल पर 60$ वर्षों के इस सफ़र में हम निरंतर बेहतर करने में
सक्षम रहे हैं। इसी सोच के साथ भारत के एक्सकेवेटर सेगमेंट में सबसे बड़े कस्टमर-फेसिंग नेटवर्क
में से एक कायम करने में सफल रहे हैं।’’
एक्सकॉन 2025 में भागीदारी से उत्साहित श्री सिंह ने कहा, ‘‘एक्सकॉन आज भी कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट
इंडस्ट्री का सबसे महत्वपूर्ण प्लेटफ़ॉर्म है। हम बड़े गर्व से ‘रिलायबल ऑरेंज’ थीम पर हमारा विस्तृत
पोर्टफोलियो पेश कर रहे हैं। यह थीम विश्वसनीयता, टिकाऊ प्रोडक्ट और ग्राहकों को भरोसा देने के
हमारे वर्षों पुराने वादे को दर्शाता है। हम अपनी इलेक्ट्रिक मशीनों, नए अटैचमेंट और एडवांस्ड
टेक्नोलॉजी के लाइव डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से भारत के कंस्ट्रक्शन इकोसिस्टम का भविष्य संवारने
की प्रतिबद्धता दुहराते हैं। आगंतुक लाइव डेमोंस्ट्रेशन में मशीनों के वास्तविक उपयोग में उनकी कार्य
क्षमता, सक्षमता और ऑपरेटर के आराम का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करेंगे। यह भी देखने को मिलेगा
कि जॉब साइट पर किस तरह स्मार्ट सिस्टम, ऑटोमेशन और प्रिसिजन टेक्नोलॉजी से कार्य क्षमता
और सुरक्षा बढ़ रही है।”
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमारा देश इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के तेज़ दौर में है। इसलिए हम भरोसेमंद,
कामयाब और वास्तविक काम-काज के लिए डिज़ाइन की गई मशीनें पेश करने पर जोर दे रहे हैं।’’
टाटा हिताची ने एक्सकॉन 2025 में जबरदस्त भागीदारी कर कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट इंडस्ट्री के भविष्य
निर्माण की प्रतिबद्धता की है। इसके केंद्र में इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी, विश्वसनीयता और ग्राहकों की
प्रधानता है।
टाटा हिताची ने एक्सकॉन 2025 में चार नए प्रोडक्ट्स के साथ-साथ 2 नए अटैचमेंट भी लॉन्च किए –
नई लांच मशीनें नए लांच अटैचमेंट्स
1) जैडएक्सिस 890 1) सोलर पैनल लिफ्टर
2) ईएक्स 210 एलसी
इलैक्ट्रिक
2) क्रशर बकेट
3) स्मार्ट एसएम 230 रॉक ब्रेकर
4) मैग्नम सीरीज रॉक ब्रेकर
5) रिपर टूथ
6) टिल्ट कपलर
7) मिनी एक्सकेवेटर ग्रैपल
टाटा हिताची बूथ पर पेश इक्विपमेंट रेंज में जैडएक्सिस 23 यू, 33ई इलैक्ट्रिक, जैडएक्सिस 33 यू,
एनएक्स 50, एनएक्स 80, शिनराय प्राइम, शिनराय प्रो, टीएल340एच प्राइम, जैडडब्ल्यू 225, जैडएक्सिस
140 एच अल्ट्रा, ईएक्स 210 इन्फ्रा, ईएक्स 210 इलैक्ट्रिक, जैडएक्सिस 220 एलसी अल्ट्रा, ईएक्स 350
एलसी प्राइम, जैडएक्सिस 370 एलसीएच अल्ट्रा, जैडएक्सिस 490एच और जैडएक्सिस 890 इलैक्ट्रिक
शामिल हैं। साथ ही, उद्योग विशेष के उपयोग और मशीनों की मांग पूरी करने के लिए कस्टमाइज़्ड
अटैचमेंट की बड़ी रेंज और जेनविन स्पेयर पार्ट्स सेक्शन भी था।
For any further details, please visit our website www.tatahitachi.co.in
