oplus_2
निप्र जावरा मध्यप्रदेश सरकार में स्वच्छता अभियान पंचायत में जमीनी स्तर पर जनजागरुकता के अभाव में बदहाली में लिन हैं मामला प्रदेश के रतलाम जिलें कि जावरा जनपद कि पंचायत धतरावदा का है जहां पंचायत में ग्राम वासियों ने बताया कि पानी कि सप्लाई में पानी गंदा आता हैं पानी के गंदे होने का कारण ग्रामवासियों द्वारा नाली के समीप नल वाल्व होना बताया गया वहीं वर्तमान जल प्रदाय हेतु बनाए कुएं को लेकर भी कुछ ग्रामवासियों ने नाराज़गी जाहिर कि ओर कहा कि पूर्व से जिस जगह कुआं निर्माण हुआ वहां मृत मवेशियों को फेंका जाता था जिस कारण ग्रामवासियों कि मानसिकता हैं कि मृत मवेशियों के तालाब क़रीब कुएं से पानी उपयोग न लिया जाए वहीं वर्तमान में ग्रीष्म काल में जल संकट पर काकरवा बालाजी क्षेत्र के कुएं से पेयजल व्यवस्था कि जाती हैं वहीं इस संबंध में सरपंच द्वारा कहा गया कि वर्तमान निमार्ण कुएं के क्षेत्र अब कोई मृत पशु नहीं डाला जाता । वहीं पंचायत में भेदभाव पूर्ण राजनीति पर कहा कि मैने दोनों जगह पंचायत ग्राम धतरावदा व ग्राम मेंहदी में मांगलिक भवन प्रस्ताव करवाए हैं ऐसी कोई बात नहीं है पंचायत में सभी को साथ लेकर कार्य करूंगा।
