समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें ,8349331100
इंदौर – नशा मुक्त हो मध्य प्रदेश विधानसभा 5 वार्ड 41 में मनाया गया प्रेरणादायक जन्मदिन विधानसभा पांच वार्ड क्रमांक 41 के कमलेश भमोरे जी का जन्म दिवस बड़े ही सादगी एवं प्रेरणा के रूप में मनाया गया जहां वार्ड 41 के सम्माननीय जनता के द्वारा बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाया गया एवं कमलेश भमोरे ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में बताया कि मेरा वार्ड मेरा प्रदेश एवं मेरा देश नशा मुक्त हो एवं युवाओं को संदेश देते हुए बताया कि जन्मदिन मनाएं तो निराश्रित आश्रमों में सेवा करें गौ सेवा करें एवं गरीबों को दान करके अपना जन्मदिन मनाए गणेश पीपलोदे ने बताया कि कमलेश भमोरे बड़े ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं एवं हमेशा वार्ड के लिए खड़े रहते हैं कोई भी समस्या हो उसके समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं उनके जन्मदिन पर आए सभी वार्ड क्रमांक के एवं जगह-जगह से उनके समर्थक ने जन्मदिन की बधाई दी एवं भामरे जी के साथ गौ सेवा एवं समाज सेवा ऐसे ही करते रहे एवं अपना जन्मदिन ऐसे ही सादगी से मनाते रहे एवं युवाओं से अपील की कि अपने जन्मदिन पर एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाए एवं जन्मदिन मनाने आए सभी साथियों का दिल से आभार व्यक्त किया
