
रायपुर, 11 मई । ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के सम्मान में भाजपा समर्थित “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक मंच” आज (रविवार ) प्रदेशभर में चरणबध्द तिरंगा यात्रा रायपुर से प्रारंभ की जाएगी।
इस यात्रा में सर्व समाज, साधु-संतों, सैनिक परिवारों की सहभागिता रहेगी।
यह यात्रा आज शाम 4 बजे राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव से प्रारंभ होगी जो जयस्तंभ चौक पर समाप्त होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। यह यात्रा पहले प्रदेश की राजधानी रायपुर में, संभागों में, 35 जिलों में, विधानसभा में आयोजित होगी।