
बेमेतरा, 5 अप्रैल । बेमेतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हार्वेस्टर से जा टकराई। इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से पास के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे के समय कार में कुल सात लोग सवार थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी और सामने से आ रही हार्वेस्टर मशीन को देखकर चालक ब्रेक नहीं लगा सका, जिससे टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे लोग बुरी तरह फंस गए।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतक की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।